14 साल का लड़का इसने ऐसा क्या किया जो एलन मस्क ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब कर दी ऑफर

KNEWS DESK : कुछ बच्चे बहुत ही ज्यादा होशियार होते हैं|उनकी होशियारी बचपन से ही दिखने लगती हैं\|आपने भी कुछ ऐसे बच्चों से मुलाकात की होगी जिन्हें आप बचपन में ही देखकर यह दावा कर सकते हैं कि ये बड़े होकर जरुर कुछ न कुछ अच्छा काम करेंगे|ऐसा ही एक बच्चा है कैरन काजी जिनका हुनर उनके मां-पापा ने बचपन में ही देख लिया था|चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये कैरन काजी है कौन…?

कैरन काजी एक प्रतिभाशाली बच्चा है, जिसका हुनर देखकर खुद एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने उसे जॉब ऑफर करी है|कैरन को  मस्क की कंपनी ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पोजिशन ऑफर की है|जिसे कैरन जल्द ही ज्वाइन भी करने वाला है| यहां एक आश्चर्यजनक बात है कि कैरन अभी सिर्फ 14 साल का  है| इस उम्र में अधिकतर बच्चे खेलते-कूदते हैं| लेकिन कैरन को तो अभी से ही कुछ बड़ा करने की प्रायोरिटी मिल गई|एलन मस्क की कंपनी द्वारा ये ऑफर पाकर कैरन काफी खुश हैं|

कैरन ने अपने एक लिंक्डइन पोस्ट में इस जॉब ऑफर की जानकारी देते हुए कहा कि मैं स्पेसएक्स की इंजीनियरिंग टीम में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर शामिल होने जा रहा हूं, जो धरती पर सबसे अच्छी कंपनी मानी जाती है| कैरन जल्द ही सांता क्लारा यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग स्कूल से ग्रेजुअशन कम्प्लीट करने वाला है| ग्रेजुएट होने के बाद वो स्पेसएक्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब करेगा|आपको बता दें कि कैरन काजी ऐसे पहले इन्सान हैं जिन्होंने इतनी कम उम्र में ऐसी अचीवमेंट हासिल करी|

कैरन की 2 साल की उम्र में ही उनके माता-पिता समझ गए थे कि उनका बच्चा कोई नॉर्मल बच्चा नहीं है, बल्कि बहुत बुद्धिमान है. ऐसा उन्हें इसलिए भी लगा, क्योंकि वो छोटेपन में ही पूरे-पूरे सेंटेंस बोला करते थे|सुबह रेडियो पर सुनकर कैरन स्कूल में टीचर्स को सारी खबरों के बारे में फटाफट बताया करते थे आपको बता दें कि ‘स्टारलिंक’  स्पेसएक्स की एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है|

About Post Author