मणिपुर के बाद पश्चिम बंगाल में भी दिखी हैवानियत, TMC के कार्यकर्ताओं ने महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

KNEWS DESK… मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक ऐसा ही मामला पश्चिम बंगाल से निकलकर सामने आया है। जिसमें जानकारी मिल रही है कि ग्राम पंचायत की महिला प्रत्याशी को TMC के कार्यकर्ताओं ने उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में था।
दरअसल आपको बता दें कि मणिपुर में चल रही हिंसा के बीच एक 19 जुलाई को 4 मई का वीडियो वायरल है जिसमें भीड़ के द्वारा महिलाओं के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गई हैं। जिसके बाद से विपक्ष राज्य सरकार व केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है। वहीं इस घटना को लेकर पूरे देश में लोगों के बीच भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। तो वहीं पर दूसरी तरफ अब मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के द्वारा कहा गया है कि आरोपी चाहें जो भी हो सभी को फांसी दिलाने का काम करेंगे।  इसी बीच एक ऐसी ही घटना की पश्चिम बंगाल से निकलकर सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत की महिला प्रत्याशी ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर छेड़छाड़ और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यह पूरा घटनाक्रम 8 जुलाई का है, जिस दिन पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था।
TMC कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

जानकारी के लिए बता दें कि महिला प्रत्याशी का आरोप है कि TMC कार्यकर्ताओं ने उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया। यह घटना हावड़ा जिले के पांचला इलाके की है। महिला ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में कहा है कि TMC के लगभग 40 उपद्रवियों ने उसे मारा-पीटा। कपड़े फाड़ने की कोशिश की और मुझे नग्न होने पर मजबूर किया। सबके सामने छेड़छाड़ की। गलत तरीके से छूने की कोशिश की। पीड़िता महिला ने FIR तृणमूल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हेमंत राय, नूर आलम, अल्फी एसके, रणबीर पांजा संजू, सुकमल पांजा समेत कई लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें… मणिपुर हिंसा: यौन उत्पीड़न की घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी पर कसा तंज

About Post Author