सीएम शिंदे ने इस्तीफे को लेकर चल रही अटकलों पर लगाया विराम,कहा -मैं इस्तीफा नहीं दे रहा

KNEWS DESK… महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। सरकार में अजित पवार के गुट के शामिल होने के बाद से लगातार बैठकों का दौर जारी है। एक तरफ अजित और शरद गुट ने अपने-अपने गुट के नेताओं की बैठक बुलाई है तो वहीं दूसरी तरफ बीते शाम को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा कि वह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे पता है कि ऐसी खबरें कौन फैला रहा है। गौरबतल हो कि कहा जा रहा था कि अजित पवार के डिप्टी सीएम बनाए जाने के चलते एकनाथ शिंदे अपने सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सीएम शिंदे ने कहा अश्वासन देते हुए कहा कि वह उन सभी 50 विधायकों को निराश नहीं करेंगे जिन्होंने संकट के समय पर उनका समर्थन किया था।

दरअसल आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने अपने बंगले पर मंत्रियों सांसदों और विधायकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 2024 में भी वह ही मंख्यमंत्री बनेंगे। अजित पवार के गुट के सरकार में शामिल होने पर सीएम एकनाथ ने कहा कि आप में से किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि वो अभी भी मुख्यमंत्री हैं और सरकार पर उनका पूरी तरह से नियंत्रण है। सीएम ने आगे कहा कि अजित गुट के सरकार में शामिल होना महज एक राजनीति में समायोजन है। यह समायोजन शरद पवार या उद्धव ठाकरे के बिना है। इसलिए अब वंशवाद के लिए राजनीति में कोई  जगह नहीं है।

यह भी पढ़ें… कौन बनेगा NCP का BOSS? समर्थन को लेकर दोनों गुटों के अलग- अलग दावे

शिंदे गुट के नेता शंभुराजे देसाई शरद पवार की पार्टी को लेकर कही बड़ी बात

जानकारी के लिए बता दें कि एकनाथ शिंदे गुट के नेता शंभुराजे देसाई ने कहा कि सीएम शिंदे के इस्तीफा देने का सवाल उठता ही नहीं है। देसाई ने आगे कहा कि विधायकों में कोई असंतोष नहीं है। शरद पवार के पास बहुत बड़ी पार्टी थी लेकिन अब उसका आकार छोटा हो गया है वह यह सदमा बर्दाशत नहीं कर पा रहे हैं।

मंत्री उदय सामंत ने सीएम शिंदे के इस्तीफे की बात पर लगाया विराम

गौरबतल हो कि सीएम आवास पर बुलाई गई बैठक में आगामी सभी चुनावों की रणनीति पर बातचीत हुई। जिसके साथ ही मंत्री उदय सामंत ने सीएम शिंदे के इस्तीफे को लेकर चल रही खबरों पर भी विराम लगा दिया। उदय सामंत ने कहा कि सीएम शिंदे मुख्यमंत्री बनें रहेंगे। शिंदे गुट में नाराजगी के सवाल के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी नाराज नहीं है।

यह भी पढ़ें…  NCP से प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार ‘आउट’, नया पोस्टर लगाकर लिखा कुछ ऐसा….

About Post Author