नई दिल्ली, महिला पहलवानों के आरोप लगाने के बाद भी बृजभूषण शरण सिंह पर कोई कार्यवाही ना होने से पहलवानों में निराशा है, बीते 2 दिन पहले धरना दे रहे पहलवानों को जबरन हटाए जाने के मामले में किसी भी महिला सांसद ने अब तक पहलवानों के समर्थन में आकर महिला पहलवानों पर पुलिस की कार्रवाई को गलत नहीं बताया है….
वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से आहत महिला पहलवानों ने मंगलवार को अपने मैडल को गंगा में बहाने का फैसला किया…. एक कार्यक्रम में पहुंची महिला सांसद मीनाक्षी लेखी से जब महिला पहलवानों के इस फैसले को लेकर सवाल पूछा गया तो वह भागती हुई नजर आई, सांसद मीनाक्षी लेखी का भागते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि अभी यह नहीं स्पष्ट हुआ है कि मीनाक्षी लेखी क्यों इस तरह भाग रही है, क्या मीडिया के सवालों से घबराकर वह भाग रही या कोई और वजह….. सांसद मीनाक्षी लेखी के इस तरह भागने को लेकर कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया की महिला पहलवानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने दी थी की प्रतिक्रिया आप खुद देखें video
पहलवानों से जुड़े सवाल को सुनकर सरपट भागी 'बेशर्म मंत्री' मीनाक्षी लेखी
पत्रकार: "आप महिला सांसद हैं" आप पहलवानों के मुद्दे पर चुप क्यों हैं, और "प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं" ?
Meenakshi Lekhi: 🏃♀️🏃♀️🏃♀️🏃♀️ pic.twitter.com/h5pVMPJC3e
— AAP (@AamAadmiParty) May 31, 2023
कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दलों ने सोशल मीडिया पर मीनाक्षी लेखी के इस तरह भागने को लेकर तंज कसना शुरू कर दिया है. आप भी देखें इस वीडियो में मीनाक्षी लेखी सांसद कैसे भाग रही हैं.
कांग्रेस नेता आलोक शर्मा बोले कि “जब महिला पहलवानों के साथ बीजेपी के सांसद को खड़ा होना चाहिए तो वह भाग रही है, आप महिला सांसद हैं”
आम आदमी पार्टी इस वीडियो पर प देते हुए लिखा कि “बेशर्म मंत्री मीनाक्षी लेखी आप पहलवानों के मुद्दे पर चुप क्यों हैं? प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? क्यों नहीं आप महिला पहलवानों का समर्थन कर रहे हैं”
यूजर रुचिरा ने लिखा कि झोला उठाकर भागने का वक्त आ गया है सिर्फ मीनाक्षी लेखी का नहीं बल्कि पूरी बीजेपी का…..
श्याम मीरा सिंह ने लिखा कि “यह भाजपा सांसद हैं पता नहीं क्यों भाग रही, बोल देती कि जांच होनी चाहिए बेटियों को ध्यान रखना चाहिए, यह कहे कि जनप्रतिनिधि हैं भागना निहायत बेशर्मी है”……