DCW चीफ ने की बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग को बालिग बताने वाले शख्स के खिलाफ पोस्को एक्ट लगाने की मांग

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाने वाली नाबालिग पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने डीसीपी, नई दिल्ली को समन जारी किया है|असल में हुआ ये कि कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने खुद को नाबालिग पीड़िता का चाचा बताकर उससे जुड़े कागजात प्रेस में दिखाए थे|उस व्यक्ति ने दावा किया था कि आरोप लगाने वाली लड़की नाबालिग नहीं है|

इस मामले को लेकर स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि “एक आदमी खुद को बृज भूषण के खिलाफ शिकायत देने वाली नाबालिग बच्ची का चाचा बता, उसके कागजात प्रेस में दिखा लड़की की पहचान उजागर कर रहा है|पुलिस को नोटिस कर रही हूं, इस आदमी के खिलाफ पॉक्सो में एफआईआर हो|” स्वाति मालीवाल ने सवाल किया कि क्या इसलिए ही बृज भूषण को छोड़ा हुआ है, जिससे पीड़िता पे दबाव बन सके….?

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप को लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है|महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट तक आवाज उठाई है, जिसके बाद कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई थीं| इसमें से एक एफआईआर नाबालिग से यौन शोषण को लेकर है, जिसमें पॉक्सो एक्ट लगाया गया है, दूसरी एफआईआर अन्य पहलवानों की शिकायत पर दर्ज की गई है|

इन्हीं आरोपों को लेकर महिला पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं|पहलवानों ने पिछले एक महीने से अधिक समय से जंतर मंतर पर धरना दिया था| जिसे 28 मई को दिल्ली पुलिस द्वारा हटा दिया था|पहलवानों के संसद मार्च को कानून का उल्लंघन बताते हुए पुलिस ने धरना वाले स्थान से सारा सामान हटाकर किसी दूसरे स्थान भेज दिया था|इसी दौरान पुलिस ने कहा था कि पहलवानों को अब जंतर मंतर पर धरना करने की अनुमति नहीं दी जाएगी|

About Post Author