अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की वायरल चिट्ठी में हुआ बड़ा खुलासा

प्रयागराज,माफिया अतीक अहमद की पत्नी के नाम शोसल मीडिया पर एक चिट्ठी जमकर वायरल हो रही है. जिसमें कई बड़े नामों पर गम्भीर आरोप लगाए जा रहे हैं,जिसमे की कुछ नाम बड़े अधिकारियों के भी हैं. एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश व प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर आरोप लगाया है कि ये लोग हमारे पति व देवर अशरफ की हत्या की सुपारी लिए बैठे हैं एवं प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री पर भी आरोप लगाया हैं कि उनके द्वारा साजिश के तहत उमेश पाल की हत्या की गई थी. प्रयागराज के महापौर के पद पर कब्जा रखने के मकसद से साजिश रची गई थी. प्रयागराज की पुलिस भी मंत्री के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. 

यह भी पढ़ें…

अतीक, अशरफ बने “अतीत”…माफ‍ियाओं की नई लिस्ट हुई ज़ारी… शराब, खनन, श‍िक्षा,और वन माफ‍ियाओं को क‍िया गया शाम‍िल

यह भी पढ़ें…

अतीक के भाई अशरफ ने पहले ही कर दी थी अपनी हत्या की भविष्यवाणी, अब वीडियो हो रहा है वायरल

यह भी पढ़ें…

अतीक के बेटे नैनी जेल में बैराक में सिर पटकर हुआ घायल! प्रशासन ने कहा ‘अफवाह’