गोवा नाइट क्लब कांडः कुछ ही पल में तबाह हो गया सबकुछ…. जान बचाने के लिए बेसमेंट में घुस गए थे लोग…. अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की हुई मौत

डिजिटल डेस्क- गोवा के पर्यटक-प्रिय इलाके अरपोरा में शनिवार आधी रात एक भीषण हादसे ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया। राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित एक रेस्टोरेंट-कम-नाइट क्लब में अचानक हुए किचन ब्लास्ट ने कुछ ही पलों में भयावह रूप ले लिया। आग लगने के बाद उठे धुएं ने बेसमेंट में मौजूद लोगों की जान ले ली। इस हादसे में 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई घायल अस्पताल में भर्ती हैं। हादसा अरपोरा के लोकप्रिय ‘Birch by Romeo Lane’ क्लब में हुआ। जानकारी के मुताबिक, आधी रात 12 बजे के करीब किचन एरिया में विस्फोट जैसी तेज आवाज सुनाई दी और कुछ ही सेकंड में आग फैल गई। तेज धुआं पूरे भवन में भर गया और लोगों में भगदड़ मच गई।

गलत दिशा में भागे लोग, धुएं में फंसकर गई जान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही क्लब में हड़कंप मच गया। बाहर निकलने की कोशिश में कई लोग एक-दूसरे पर चढ़ते हुए भागे, लेकिन भ्रम की स्थिति में अनेक लोग सीढ़ियों से नीचे बेसमेंट की ओर चले गए। वहीं पहले से जमा हुआ काला, घना धुआं उनके लिए जानलेवा साबित हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से 20 की मौत दम घुटने से हुई। तीन शव पूरी तरह जल चुके मिले, जबकि बाद में दो और लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में क्लब के किचन स्टाफ और बेसमेंट में काम करने वाले स्थानीय कर्मचारी अधिक संख्या में शामिल हैं, जबकि चार पर्यटकों के भी मारे जाने की पुष्टि हुई है।

12:04 बजे मिली सूचना, घंटों चला बचाव अभियान

पुलिस कंट्रोल रूम को रात 12:04 बजे घटना की जानकारी मिली। इसके तुरंत बाद अग्निशमन विभाग, पुलिस और एंबुलेंस की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने और भीतर फंसे लोगों तक पहुंचने में काफी समय लगा। सभी शवों को रातभर चले रेस्क्यू अभियान के बाद निकाला गया और बांबोलिम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और फॉरेंसिक टीम भी अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है।

फायर सेफ्टी नियमों की बड़े पैमाने पर अनदेखी की आशंका

हादसे के तुरंत बाद सामने आया कि क्लब में फायर सेफ्टी उपकरणों की भारी कमी थी। शुरुआती जांच में पता चला कि—

  • आग लगने के दौरान कई आपातकालीन निकास बंद थे
  • किचन के पास मौजूद गैस सिलिंडर लाइन में खामी की आशंका जताई गई
  • बेसमेंट में धुएं को बाहर निकालने का कोई प्रभावी वेंटिलेशन सिस्टम नहीं था

स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने इसे “बड़ी लापरवाही का नतीजा” बताते हुए राज्य के सभी नाइट क्लबों का तत्काल सुरक्षा ऑडिट कराने की मांग की।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की प्रतिक्रिया

घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि शनिवार की रात गोवा के लिए “बहुत दुखद” रही। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या सुरक्षा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। सावंत ने बताया कि मृतकों में क्लब के 14 कर्मचारी, 4 पर्यटक और बाकी स्थानीय कर्मचारी थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन दोषियों के खिलाफ “सबसे कठोर दंड” सुनिश्चित करेगा। फायर विभाग और पुलिस की संयुक्त जांच रिपोर्ट आने के बाद क्लब मैनेजमेंट पर आपराधिक लापरवाही, फायर सेफ्टी नियमों के उल्लंघन और गैरकानूनी संचालन जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। कई अधिकारियों ने यह भी माना कि हाल के वर्षों में गोवा में क्लबों की संख्या बढ़ी है, लेकिन सुरक्षा मानकों पर निगरानी उतनी सख्त नहीं रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *