KNEWS DESK- भारत-पाकिस्तान में छिड़े युद्ध का शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति की मध्यस्तथा के बाद विराम लग गया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसकी जानकारी पोस्ट के माध्यम से दी। इसके बाद पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सीजफायर की जानकारी साझा की। सीजफायर के बाद प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान द्वारा फैलाये गए झूठ से पर्दा उठाया। कर्नल सोफिया ने पाकिस्तान द्वारा JF 17, मस्जिद हमला, तोपखाना हमला आदि पर फैलाये गए झूठ से पर्दाफाश करते हुए पाकिस्तान को दुनिया को बेनकाब किया।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान के झूठ कि JF 17 ने भारत के S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाने वाले दावे पर कहा कि पाकिस्तान का ये दावा बिल्कुल गलत है। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाने वाले दावे को भी निराधार बताते हुए गलत बताया। कर्नल सोफिया कुरैशी ने , चंडीगढ़ और व्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाने वाले दावे पर कहा कि पाकिस्तान ने ये गलत जानकारी दी है। हमारे सभी तोपखाने बिल्कुल सुरक्षित हैं। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाए कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया। मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्य का एक बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है।