प्यार में डूबी नजर आईं शिवांगी जोशी…अंशुल गर्ग की दिवाली पार्टी में सितारों ने बिखेरा जलवा

KNEWS DESK –  मुंबई में दिवाली की रौनक इस बार मशहूर प्रोड्यूसर अंशुल गर्ग की दिवाली पार्टी में दिखी। कई फिल्मी सितारे और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे इस शानदार पार्टी में शामिल हुए। अंशुल गर्ग, मनीष मल्होत्रा और रमेश तोरानी जैसे बड़े नामों के बाद उन्होंने भी इस दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसने मुंबई की शाम को और भी ग्लैमरस बना दिया।

अंशुल गर्ग का मारून कुर्ता लुक

पार्टी के होस्ट अंशुल गर्ग खुद भी मरून प्रिंटेड कुर्ता और ब्लैक पैंट में बेहद शानदार लग रहे थे। उनकी मूंछों ने उनके लुक में और भी चार-चांद लगा दिए, जो लोगों का ध्यान खींच रही थीं।

मरून कुर्ते में अंशुल गर्ग

सोनू सूद का दरियादिल अंदाज

सोनू सूद भी इस पार्टी में नजर आए, जहां उन्होंने डार्क प्रिंटेड कुर्ता और पायजामा पहनकर एंट्री की। अपने खास अंदाज और दरियादिली के लिए पहचाने जाने वाले सोनू ने पार्टी में चार चांद लगा दिए।

खूब खिले सोनू सूद

अवनीत कौर का किलर लुक

अवनीत कौर ने नीले रंग की वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी, जिसमें हाई-थाई स्लिट स्कर्ट और छोटी चोली उनके लुक को और भी आकर्षक बना रही थी। कंधे पर दुपट्टा डालकर उन्होंने एक नया फैशन स्टेटमेंट सेट किया और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

किलर लगीं अवनीत

जारा यास्मिन का शिमरी लुक

जारा यास्मिन ने लाइट पर्पल शिमरी गाउन में बेहद ग्लैमरस अंदाज में एंट्री की। अपने बालों को बांधकर उन्होंने कैमरे के सामने कई खूबसूरत पोज़ दिए।

जारा का कयामत लुक

शिवांगी जोशी की लाल साड़ी

शिवांगी जोशी ने शिमरी रेड साड़ी में पार्टी में शिरकत की, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आईं। कुशाल टंडन के साथ रिलेशनशिप कंफर्म करने के बाद इस दिवाली उनका अंदाज और भी खिलता हुआ दिखा।

लाल साड़ी में शिवांगी जोशी

वरुण धवन का ब्लू शर्ट लुक

वरुण धवन इस पार्टी में नीली शर्ट में पहुंचे और उन्होंने कैमरे के सामने खूब पोज दिए। उनका उत्साह और खुशमिजाजी पार्टी में चार चांद लगा गई।

नीली शर्ट में वरुण धवन

मुनव्वर फारुकी का शिमरी कुर्ता

मुनव्वर फारुकी ब्लैक शिमरी कुर्ता पहनकर इस दिवाली बैश में पहुंचे और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं।

शिमरी कुर्ते में मुनव्वर फारुकी

जैकलीन फर्नांडीज का व्हाइट लहंगा

जैकलीन फर्नांडीज ने व्हाइट और शिमरी वर्क वाला लहंगा चोली पहना। उनकी प्यारी मुस्कान ने उनके लुक को और भी शानदार बना दिया, जिससे फैंस उनकी तस्वीरें खूब पसंद कर रहे हैं।

व्हाइट लहंगे में जैकलीन

अली गोनी और जैस्मिन भसीन का रोमांटिक अंदाज

अली गोनी और उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन भी इस पार्टी में पहुंचे। अली ब्लैक कुर्ता पायजामा में बेहद डैशिंग लगे, जबकि जैस्मिन गोल्डन लहंगा चोली में सबकी निगाहें चुराती नजर आईं।

अली और जैस्मिन

सुनील ग्रोवर का स्टाइलिश लुक

सुनील ग्रोवर पर्पल शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए, और रेड कार्पेट पर उनके पोज़ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

सुनील ग्रोवर

 

सिद्धांत चतुर्वेदी का क्लासी ब्लैक लुक

सिद्धांत चतुर्वेदी ब्लैक शर्ट और पैंट के साथ एक कढ़ाई वाले कोट में नजर आए। उनका यह क्लासी लुक पार्टी में खूब तारीफें बटोरता दिखा।

सिद्धांत चतुर्वेदी

 

 

सुजैन खान और अर्सलान गोनी का किलर पोज

ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ इस पार्टी में आईं। दोनों ने एक साथ किलर पोज दिए और उनका अंदाज सभी को बेहद पसंद आया।

सुजैन और अर्सलान

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.