बाथरूम वीडियो पर उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी , कहा- ‘मैं परेशान हो गयी थी’

KNEWS DESK – उर्वशी रौतेला अक्सर अपने फैशन और खूबसूरती से फैन्स का दिल जीत लेती हैं| एक्ट्रेस किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं| कुछ दिनों पहले उनका एक बाथरूम वीडियो लीक हुआ था जिसमें एक्ट्रेस कपड़े बदलती नजर आ रही थीं| इस वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी सी मचा दी थी| वीडियो के बाद एक्ट्रेस का एक वीडियो एक ऑडियो क्लिप भी खूब वायरल हुए था|

उस ऑडियो में एक्ट्रेस अपने इस वायरल वीडियो के बारे में अपने ,मैनेजर से बात कर रही थीं और उनपर काफी भड़क भी रही थीं और उनपर काफी भड़क भी रही थीं| इसी बीच अब एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने ‘लीक’ हुए बाथरूम वीडियो पर चुप्पी तोड़ते हुए बात की| एक्ट्रेस ने ये माना कि ये वीडियो उनकी आने वाली फिल्म ‘घुसपैठिए’ का था| हालांकि, भले ही ये वीडियो उनकी फिल्म का था, लेकिन वे इस बात से परेशान हो गई थीं|

वीडियो वायरल होने से परेशान होगई थीं उर्वशी 

उर्वशी ने बताया कि वो परेशान थीं कि वीडियो लीक हो गया है और अब इसपर लोग अपनी भद्दी-भद्दी प्रतिक्रिया दे रहे हैं उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि जिस दिन ये क्लिप सामने आई, जाहिर है कि मैं उस समय काफी परेशान हो गयी| बेशक ये मेरी पर्सनल लाइफ का नहीं है, ये मेरी पर्सनल क्लिप नहीं है, ये उनकी आने वाली फिल्म ‘घुसपैठिए’ का हिस्सा है’| जब उनसे पूछा गया, ‘क्या उनकी पर्सनल क्लिप कभी लीक हुई है|

इस सवाल में जवाब में एक्ट्रेस ने कहा नहीं, नहीं, मैं चाहती हूं कि किसी भी महिला को इस तरह से न गुजरना पड़े| हालांकि उर्वशी के उस वीडियो के ऑनलाइन वायरल होने से नेटिजेंस के बीच इस बात को लेकर बहस छिड़ गई थी कि क्या ये सच में लीक हो गई है या ये फिल्म की प्रमोशन के लिए पीआर स्टंट है|

यह भी पढ़ें – दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा बेहद शर्मनाक, AAP के मंत्रियों और मेयर को छात्रों से माफी मांगनी चाहिए- सांसद स्वाति मालीवाल