पीएम मोदी ने बिल गेट्स से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानि आज अपने आवास पर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की| इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य तीनों क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी एक बड़ी भूमिका निभा सकती है| बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार की कोशिशों को भी बताया।

ग्रीन हाइड्रोजन को लेकर हुई चर्चा 

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ बातचीत के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्लाइमेट को लेकर के हम बात कर रहे थे मुझे बहुत खुशी है कि हम रिन्यूबल एनर्जी के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हम न्यूक्लियर के अंदर काफी तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं| उसी प्रकार से ग्रीन हाइड्रोजन में हम बहुत तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं| मैं तमिलनाडु में था तो एक हाइड्रोजन से चलने वाली बोट मैंने वहां से रवाना की, जो काशी में मेरे टूरिस्ट आते हैं उनके लिए ये एनवायरमेंट फ्रैंडली पॉल्यूशन फ्री ये बोट काशी से अयोध्या के लिए चलाने की मैंने सोचा है। ताकि क्लीन गंगा की मेरी जो मूवमेंट है उसको भी बल मिलेगा और एनवायरमेंट कॉन्शियस सोसायटी के लिए भी वहां से मैसेजिंग होता रहेगा|

PM Modi Varanasi Visit: लोकसभा चुनाव 2024 से ऐन पहले प्रधानमंत्री मोदी का  वाराणसी दौरा, अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे खास तौहफा | UP News Lok Sabha  Elections 2024 PM Modi ...

‘रीसाइक्लिंग हमारे नेचर में है’- पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा-  हमारे यहां रीयूज, रीसाइकिल ये हमारे नेचर में है। देखिए ये जो जैकेट है ये रीसाइकिल मैटेरियल का है लेकिन ये रीसाइकिल मैटेरियल की विशेषता है| इसकी विशेषता ये है कि जो टेलर के यहां कपड़े के टुकड़े निकलते हैं| ये सारा वेस्ट इकट्ठा किया हुआ है फिर जो पुराने कपड़े हैं उसको भी इसमें लिया हुआ है और 30-40 परसेंट वेस्ट प्लास्टिक बोतल को लिया हुआ है और उन सबको रीसाइकिल करके ये कपड़ा बना है|

About Post Author