यदि भीग जाए आपका स्मार्टफोन तो घबराएं नहीं, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

KNEWS DESK- भारत के कई स्थानों में इन दिनों काफी तेजी से बारिश हो रही है|ऐसे में लोग घर से निकलते वक्त अपने साथ छाता या रेन कोट लेकर निकल रहे हैं लेकिन कभी-कभी लोग काफी जल्दी में रहते हैं और घर से निकलते वक्त बारिश नहीं होती है तो कुछ लोग बिना छाते के ही निकल जाते हैं फिर उन्हें आधे रास्ते में या लौटे समय भारी बारिश का सामना करना पड़ता है|अब ऐसे में यदि आपका फोन बारिश की चपेट में आ जाए तो बिलकुल भी घबराएं नहीं अपनाएं ये सावधानियां जो भीगे हुए स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने का काम करती हैं|

1- भीगे हुए फोन को सुखाने के लिए कई लोग हेयर ड्रायर का प्रयोग करते हैं लेकिन उसकी हवा इतनी गर्म होती है जो फोन के हार्डवेयर को डेमेज कर देती है|

2- यदि आपका फोन भीग गया है तो उसे ओवन या कार के बोनेट के आसपास ना रखें| ऐसा करने से आपका फोन पूरी तरह से खराब हो जाएगा|

3- स्मार्टफोन के गीला होने के बाद ध्यान रखें कि उसे चार्ज करने की कोशिश ना करें नहीं तो शॉर्ट सर्किट हो जाएगा|

4- फोन भीग जाने पर फोन के पोर्ट में पिन ना डालें नहीं तो पानी फोन के मदरबोर्ड तक पहुंच जाएगा और मोबाइल पूरी तरह से खराब हो जाएगा|

5- आपका फोन भीग गया है तो उसे बचाने के लिए उसे तुरंत ऑफ कर दें| यदि मोबाइल खुद ऑफ हो गया हो तो उसे ऑन करने की कोशिश ना करें|इसके बाद उसे किसी कपड़े से पोछ लें| फोन की बॉडी सूखने के बाद उसे कुछ देर तक ऐसे ही छोड़ दें|

6- स्मार्टफोन गीला होने के बाद ध्यान रखें कि फोन में सिम या SD कार्ड ना हो यदि है तो उसे फौरन निकाल लें और फोन को तेजी से हिलाएं जिससे कि उसमें एकत्रित सारा पानी निकल जाए|

About Post Author