KNEWS DESK : यूपी नगर निकाय चुनाव में जीतने के बाद आम आदमी पार्टी का ध्यान अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर है|आप के वरिष्ट नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 21 मई यानी कल कहा कि उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में जबरदस्त सफलता हासिल की है, जो राज्य में परिवर्तनकारी और प्रगतिशील सरकार की बढ़ती मांग को दर्शाता है|
निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले आप उम्मीदवारों से केजरीवाल ने मुलाकात की और आम आदमी की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता को सहानुभूति दी|उन्होंने जनता के कल्याण की दिशा में मेहनत और लगन से काम करने की उनकी क्षमता में विश्वास स्पष्ट किया| केजरीवाल ने कहा कि आप पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से भाग लेगी|
केजरीवाल ने यह भी कहा कि “आप” काम से ही राज्य में अपनी पैठ बनाएगी|आप सभी को और अधिक जिम्मेदारियां निभाने की जरूरत है| किसी भी चुनाव को जीतने के लिए संगठन काफी अहम होता है| यूपी में आप पार्टी का संगठन अभी कमजोर है|हर गांव के अंदर हर बूथ पर (10-10) लोगों की कमेटी बनाएंगे| यह कमेटी बनने पर आप पार्टी को यूपी में आने से कोई नहीं रोक सकता है|
केंद्र सरकार के विरोध में उनके विपक्ष से समर्थन पाने की योजना में जुटे अरविंद केजरीवाल अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात करने की योजना में हैं|हाल ही में उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से रविवार को मुलाकात की थी|जानकारी के अनुसार, केजरीवाल 23 मई को कोलकाता में ममता बनर्जी से और 24 मई को मुंबई में उद्धव ठाकरे से और 25 मई को मुंबई में ही शरद पवार से मिलने जाएंगे|