वीकेंड में काम करने पर भड़का जूनियर कर्मचारी, सीनियर को दिया मुंह तोड़ जवाब, जानें क्या कुछ कहा?

KNEWS DESK- ऑफ वाले दिन ऑफिस का काम करना लोगों को पसंद नहीं आता लेकिन कई बार काम ज्यादा होने पर कर्मचारियों को मजबूरन करना ही पड़ता है| ऐसे ही एक कर्मचारी का ऑडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उसके सीनियर ने ऑफ वाले दिन काम बताया तो वहा भड़क गया|

वायरल हो रहे ऑडियो में ऑनलाइन मीटिंग में सीनियर और जूनियर आपस में बहस कर रहे हैं| सीनियर ने कहा- रिपोर्ट लेट नहीं होनी चाहिए वरना शनिवार और रविवार को रूककर काम करना पड़ेगा| ये सुनते ही जूनियर ने भड़के अंदाज में सवाल किया- एक सेकेण्ड, इसमें शनिवार और रविवार को काम करने की बात कहां से आ गई? कभी आप शुक्रवार को रोक लेते हो कभी कहते हो शनिवार और रविवार को काम करना पड़ेगा, ऐसे थोड़ी चलता है| फिर सीनियर ने कहा- अगर रिपोर्ट हमे देनी हैं तो कौन देगा? जूनियर ने कहा- मैं सोमवार देने के लिए कह रहा हूं ना?  फिर सीनियर दिलीप ने कहा- ढंग से बात करो निखिल| मैं तुम्हारा सीनियर हूं, तुम्हें ढंग से बात करनी होगी| मैं जो ऑर्डर दे रहा हूं, उसे मानना पड़ेगा| अब कर्मचारी निखिल ने कहा- ऑर्डर चलाना है तो जाकर स्विगी चलाओ| यहां नहीं चलेगा ये सब| कुछ पैसे कमाता हूं इस काम से, ऐसा तो है नहीं कि अंबानी बना दोगे|

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है| इस पर धड़ाधड़ कमेन्ट आ रहे हैं| इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेन्ट किया- आजकल वर्क कल्चर काफी परेशान करने वाला हो गया| वहीं दूसरे ने लिखा- मुझे तो सबसे अच्छा ये लगा, ऐसा तो है नहीं कि अंबानी बना दोगे| इसी तरह लोग वीडियो पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं|

About Post Author