दिल्ली के इस इलाके में जहरीली गैस हुई लीक, गैस रिसाव के कारण स्कूल में की गई छुट्टी

KNEWS DESK- राजधानी दिल्ली से एक ऐसा गंभीर मामला सामने आया है जिसको सुनने के बाद हर कोई हैरान है। आपको बता दें कि दिल्ली के नारायण गांव में एक  गैस गोदाम की फैक्ट्री से हाइड्रो कार्बन केमिकल गैस लीक हो गई। जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

ये है पूरा मामला

दिल्ली के नारायण गांव में एक गैस गोदाम की फैक्ट्री से हाइड्रो कार्बन केमिकल गैस लीक हो गई। इस घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। खबर ये भी सामने आ रही है कि, गैस रिसाव के बाद फैक्ट्री और पास में मौजूद स्कूल की छुट्टी करा दी गई। प्रशासन ने मौके पर फायर ब्रिगेड पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें भी बुलाई हैं।

ये भी पढ़ें-    ओलंपिक में शामिल हुआ क्रिकेट, IOC का बड़ा फैसला

मौके पर पहुंची पुलिस

इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके दुर्गंध की कई पीसीआर कॉल मिली है। जानकारी के आधार पर उचित एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं और बचाव के उपाय भी किए जा रहे हैं। अभी तक किसी के अस्पताल में भर्ती होने की कोई सूचना नहीं है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने ये भी जानकारी दी कि, वह हालात का पूरा जायजा ले रहे हैं। मामले में तथ्य सामने आने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-  वीकेंड में काम करने पर भड़का जूनियर कर्मचारी, सीनियर को दिया मुंह तोड़ जवाब, जानें क्या कुछ कहा?

About Post Author