प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में 6100 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

KNEWS DESK… पीएम मोदी आज यानी 8 जुलाई को तेलंगाना दौरे पर हैं। जहां पर पीएम मोदी ने सबसे पहले वारंगल में भद्रकाली मंदिर में पूजा- अर्चना की है। जिसके बाद उन्होंने 6100 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिनमें रेलवे के प्रोजेक्टों को शामिल  किया गया है।

दरअसल आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना के हनमकोंडा के काॅलेज ग्राउंड में एक जनसभा कार्यक्रम में शामिल हुए जहां पर उन्होंने तेलंगाना वासिंयों को 6100 करोड़ रुपए की सौगात दी। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने बताया कि  काजीपेट में रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई की आधारशिला रखी जाएगी। जिसको 500 करोड़ से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा। इस उच्च तकनीक विनिर्माण सुविधा से स्थानीय लोगों के रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही आसपास के क्षेत्रों में स्थित सहयक इकाइयों का भी विकास होगा। जिसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते बनाने पड़ते हैं. मेक इन इंडिया से रोजगार के अवसर बढ़े हैं। आज हर तरफ भारत में बनी वंदे भारत ट्रेन की चर्चा हो रही है। आज का नया भारत, युवा भारत है, एनर्जी से भरा हुआ है।’

भारत को लेकर विश्व में उत्साह है

पीएम मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि ‘21वीं सदी के इस तीसरे दशक में हमारे पास ये गोल्डन पीरियड आया है। हमें इस गोल्डन पीरियड के हर सेकेंड का पूरा-पूरा इस्तेमाल करना है।  देश का कोई भी कोना, तेज विकास की किसी भी संभावना से पीछे नहीं रहना चाहिए। आज जब पूरी दुनिया भारत में इनवेस्टमेंट के लिए आगे आ रही है, क्योंकि भारत को लेकर विश्व में उत्साह है। आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गई है। इसमें तेलंगाना के लोगों की भी बड़ी भूमिका है।’

24,300 करोड़ रुपए से अधिक लागत की परियोजना का आज शाम करेंगे शिलान्यास

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को बीकानेर में 24,300 करोड़ रुपए से अधिक का शिलान्यास करेंगे। जिसमें अमृतसर-जामनगर के छह लेने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास, 10,950 करोड़ रुपए की लागत से अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन का प्रथम चरण की शुरूआत, 450 करोड़ रुपए की लागत से बने बीकानेर रेलवे स्टेशन के रिडेवलेपमेंट की फाउंडेशन एवं 43 किलोमीटर लंबी चूरू-रतनगढ़ रेलखंड के दोहरीकरण की आधारशिला शामिल है।

About Post Author