वीवो ने लॉन्च से पहले ही बिक्री के लिए पेश किया Vivo Y28 5G स्मार्टफोन, जानिए खासियत

KNEWS DESK – स्मार्टफोन कंपनी वीवो अपना एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है| इस फोन का नाम Vivo Y28 5G है| आपको बता दें कि भारत के ऑफलाइन मार्केट में वीवो वाई सीरीज के स्मार्टफोन अपने कैमरा क्वालिटी के लिए काफी लोकप्रिय हैं| इस फोन के लॉन्च से पहले इसे रिलायंस डिजिटल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है, जिसके कारण इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है|

Vivo Y28 5G pode ser lançado em breve com Dimensity 6100 Plus e 8 GB de RAM  - Tudocelular.com

कीमत

इस फोन को पहले भी कई लीक टीज़र में स्पॉट किया गया था| फोन दो कलर ऑप्शन में दिखाई दे रहा है| पहला कलर डीप पर्पल, और दूसरा एक्वा ब्लू कलर में है| यह फोन Vivo Y27 5G का अपग्रेड वर्ज़न होगा, जिसके मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था|

रिलायंस डिजिटल लिस्टिंग के मुताबिक

रिलायंस डिजिटल लिस्टिंग के मुताबिक Vivo Y28 5G का बेस मॉडल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाली होगी, जिसकी कीमत 13,999 रुपये होगी|  इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला होगा, जिसकी कीमत 15,499 रुपये होगी| इस कीमत के अलावा रिलायंस डिजिटल स्टोर्स के अलावा क्रोमा और विजय सेल्स जैसे मल्टी-चेन ऑनलाइन स्टोर्स यूजर्स को अलग-अलग बैंक डिस्काउंट दे सकते हैं| इस फोन को ऑफलाइन लॉन्च करने के बाद अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है|

स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में 6.56 इंच की आईपीएल एलसीडी स्क्रीन होगी| Vivo Y28 5G में स्क्रीन एचडी प्लस रेजॉल्यूशन के साथ आएगी साथ ही स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा| इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा| Vivo Y28 5G एंड्रॉयड 13 पर बेस्ट ओएस फनटच पर रन करेगा| इस फोन में 4GB और 6GB रैम का वेरिएंट होगा| फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ एक अतिरिक्त माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी होगा|

Vivo Y28 5G के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा  सेटअप और एक एलईडी होगा| इसका प्राइमरी कैमरा  50MP और दूसरा कैमरा 2MP का होगा| Vivo Y28 5G में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का सेंसर होगा| वीवो के इस फोन में 5000mAh की बैटरी होगी, जो USB-C पोर्ट और 15W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है| फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, WiFi 5, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, और एक 3.5mm हेडफोन जैक होगा|

इस फोन को ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट जरूर किया गया है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इस फोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है| रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को भारत में अगले हफ्ते ऑफिशियली लॉन्च किया जा सकता है|

 यह भी पढ़ें – एएमयू छात्रों द्वारा भाजपा नेताओं को बदनाम करने की कोशिश, ट्रक चालक को बंधक बनाकर की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

About Post Author