Ulefone ने 22000mAh की दमदार बैटरी वाला Armor 24 फोन किया लॉन्च, जानें विस्तार में

KNEWS DESK – स्मार्टफोन की दुनिया में कंपनियां रोज नई नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके एडवांस फीचर्स वाले फोन को बाजार में पेश कर रहती हैं| यूजर्स फोन की बैटरी को लेकर काफी परेशांन होते हैं| यूजर्स की डिमांड रहती है कि उनके फोन की बैटरी लाइफ 4 से 5 दिन तक चले लेकिन ऐसा फोन यूजर्स को नहीं मिल पा रहा था| जिसका फायदा उठाने के लिए Ulefone ने Armor 24 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसमें 22000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है| आपको फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं|

Ulefone Armor 24 with 22,000 mAh battery was introduced: Here are its features!

Armor 24 फोन की प्राइस 

Armor 24 के इस फोन को 34,401 रुपये में लॉन्च किया गया है, लेकिन कंपनी की ओर से फिलहाल इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है| अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर पता कर सकते हैं|

The Ulefone Armor 24: A Rugged Powerhouse Built for Outdoor Enthusiasts

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Ulefone Armor 24 में 6.78 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है| इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है| इस फोन में 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसमें रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है|

Armor 24 में f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और f/1.89 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा कैमरा दिया गया है| वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है| यह स्मार्टफोन 4G/LTE मोबाइल कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है| पावरफुल लाइट सिस्टम, पावर बैंक फंक्शनेलिटी और रग्ड डिजाइन जैसे कुछ बेहतर फीचर्स के साथ यूलेफोन आर्मर 24 आता है|

यह भी पढ़ें – Oppo ने Oppo A79 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए विस्तार में

About Post Author