iPhone 15 के क्रेज का फायदा उठा रहे हैं दुकानदार, रिटेल स्टोर पर एमआरपी से ज्यादा वसूल रहे हैं कीमत

KNEWS DESK – एप्पल ने अपना नया फोन iPhone 15 लॉन्च कर दिया है| सभी फोन को खरीदने के लिए बेताब हो रहे हैं| फोन को खरीदने के लिए लोगों की लम्बी लाइन लग रही है| जिसका फायदा रिटेल स्टोर वाले उठा रहे हैं और फोन को कीमत के ज्यादा दामों में बेच रहे हैं|

 

iPhone 15 

भारत में सभी iPhone यूजर्स iPhone 15 को खरीदने के लिए बेताब है| हाल ही में भारत के एप्पल के दोनों स्टोर Apple BKC और Apple साकेत स्टोर से आईफोन 15 सीरीज की सेल शुरू की गई है, जहां iPhone 15 सीरीज के फोन्स को खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है|
वहीं एप्पल लवर्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है,एक रिपोर्ट के अनुसार iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के लिए वेटिंग पीरियड अक्टूबर के आखिर तक पहुंच गया है| ऐसे में मोबाइल बेचने वाले छोटे रिटेल सेलर्स चांदी काटने का काम कर रहे हैं और आईफोन 15 सीरीज के फोन को 20 से 32 हजार रुपये तक महंगा सेल कर रहे हैं| साथ ही आईफोन 15 प्रो मॉडल के कुल प्रोडक्शन का 25 प्रतिशत भारत में तैयार किया जा रहा है, जो बीते साल आईफोन के टॉप मॉडल के निर्माण से 4 प्रतिशत ज्यादा है|

iPhone 15 Pro की प्राइस

iPhone 15 Pro के 128GB वेरिएंट की प्राइस 1,39,900 रुपये है और इसके 256GB वेरिएंट की प्राइस 1,59,900 रुपये है| वहीं इसके 512GB वेरिएंट की प्राइस 1,79,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की प्राइस 1,99,900 रुपये है| iPhone 15 प्रो के लिए रिटेल स्टोर मालिक 20000 रुपये तक ज्यादा ले रहे हैं, जिसमें अलग-अलग शहरों में अलग-अगल कीमत है|

शहरों में कीमत

मुंबई में iPhone 15 Pro के 256GB वेरिएंट के नेचुरल टाइटेनियम कलर की प्राइस 1,59,000 रुपये है, जिस पर 20000 रुपये ज्यादा लिए जा रहे हैं| वहीं इसके  iPhone 15 Pro Max के 1TB वेरिएंट की प्राइस 1,99,900 रुपये है जिसके लिए 2,32,000 रुपये वसूले जा रहे हैं|

iPhone 15 Pro वेरिएंट के लिए कीमत MRP से कम है, लेकिन रिटेल स्टोर पर एमआरपी से 5,000-6,000 रुपये अधिक लिए जा रहे हैं| नई दिल्ली के करोल बाग में एक रिटेलर स्टोर पर iPhone 15 Pro 256GB वैरिएंट को 1,51,000 रुपये में बेच रहा था, जो फोन की एमआरपी से लगभग 6,000 रुपये अधिक है| इसी तरह, जयपुर में एक अन्य रिटेलर ब्लू टाइटेनियम रंग में iPhone 15 Pro 256GB वैरिएंट के लिए MRP से 8,000 रुपये अधिक वसूल रहा था|

About Post Author