200 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च होने जा रहा है…Realme 11 pro+

technology desk, Realme 11 Series के बारे में लगातार नई नई जानकारी सामने आ रही थी| मगर इसकी लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आयी थी| मगर आज ही कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट पब्लिक कर दी है|  Realme 11 Series के नए स्मार्टफोन को चीन में 10 मई को लॉन्च किया जाएगा।

Realme 11 Pro and Pro Plus: Leaked TENAA Listing Unveils 200MP Camera and  6.7-inch Curved AMOLED Display - Smartprix

चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA लिस्टिंग से आने वाले Realme फोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है|उन्होंने बताया कि Realme 11 pro और Realme 11 pro+ स्मार्टफोन को 6.7 इंच कर्व्ड-एज एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Realme 11 Pro e 11 Pro+: certificati con velocità di ricarica fino a 100W

इसके साथ साथ इन दोनों स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश की डिस्प्ले मिलेगी| साथ ही साथ pro मॉडल को 100 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल वाले ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएग। Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन को आने वाले डाइमेंसिटी 7000- सीरीज के साथ लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। इस सीरीज में 16 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक स्टोरेज दिया जा सकता है|

Realme 11 series teaser emerges, Realme 11 5G appears on TENAA website -  GSMArena.com news

Realme 11 pro+ की बात करें तो इस हैंडसेट में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन रियर सेंसर होंगे। 8 मेगापिक्सल का कैमरा फोन में टेलिफोटो लेंस हो सकता है। इन फोन को ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।