200 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च होने जा रहा है…Realme 11 pro+

technology desk, Realme 11 Series के बारे में लगातार नई नई जानकारी सामने आ रही थी| मगर इसकी लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आयी थी| मगर आज ही कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट पब्लिक कर दी है|  Realme 11 Series के नए स्मार्टफोन को चीन में 10 मई को लॉन्च किया जाएगा।

Realme 11 Pro and Pro Plus: Leaked TENAA Listing Unveils 200MP Camera and  6.7-inch Curved AMOLED Display - Smartprix

चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA लिस्टिंग से आने वाले Realme फोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है|उन्होंने बताया कि Realme 11 pro और Realme 11 pro+ स्मार्टफोन को 6.7 इंच कर्व्ड-एज एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Realme 11 Pro e 11 Pro+: certificati con velocità di ricarica fino a 100W

इसके साथ साथ इन दोनों स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश की डिस्प्ले मिलेगी| साथ ही साथ pro मॉडल को 100 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल वाले ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएग। Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन को आने वाले डाइमेंसिटी 7000- सीरीज के साथ लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। इस सीरीज में 16 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक स्टोरेज दिया जा सकता है|

Realme 11 series teaser emerges, Realme 11 5G appears on TENAA website -  GSMArena.com news

Realme 11 pro+ की बात करें तो इस हैंडसेट में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन रियर सेंसर होंगे। 8 मेगापिक्सल का कैमरा फोन में टेलिफोटो लेंस हो सकता है। इन फोन को ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

 

About Post Author