Oppo ने Oppo A79 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए विस्तार में

KNEWS DESK – चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में कुछ टाइम पहले अपना फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च किया था| कंपनी ने दुनिया का पहला ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला फ्लिप फोन बाजार में उतारा था| अब कंपनी ने किफायती कीमत वाला Oppo A79 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है| जिसे आप फ्लिपकार्ट, ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं|

सैमसंग-वनप्लस के लिए सिर दर्द बनेगा Oppo का ये नया फोन, 20 हजार से कम में  हैं कमाल के फीचर्स - Oppo A79 5G With 50 Megapixel Camera Debuts in India  Check

ऑफर्स 

इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी कुछ ऑफर्स भी दे रही है| अगर आप स्मार्टफोन को आईसीआईसीआई बैंक , एसबीआई कार्ड्स, कोटक बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड, एयू फाइनेंस बैंक और वन कार्ड के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है| इसकी तरह कंपनी 9 महीने तक का नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दे रही है| यदि आप ओप्पो का पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो कंपनी आपको 4,000 रुपये का डिस्काउंट अलग से देगी|

50MP ಕ್ಯಾಮೆರಾ: ಭಾರತದಲ್ಲಿ ಒಪ್ಪೋ A79 5G ಸ್ಮಾರ್ಟ್​ಫೋನ್ ಬಿಡುಗಡೆ: ಬೆಲೆ ಕೇವಲ... - Oppo  a79 5g was launched in india as the latest offering in the a series lineup  check price and specs vb

स्पेसिफिकेशन

Oppo A79 5G में आपको 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ और पंच होल कैमरा मिलता है| Oppo A79 5G में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का AI कैमरा और 2MP का पोट्रेट कैमरा है| फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है| स्मार्टफोन MediaTek 6020 SoC पर काम करता है और इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है| Oppo A79 5G को आप ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं| स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है|

Oneplus Open 

वनप्लस ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है| इसकी सेल 27 अक्टूबर से शुरू हो गई है. इसमें आपको 48+48+64MP के तीन कैमरा मिलते हैं| स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SOC पर काम करता है और इसमें 4,805 एमएएच की बैटरी दी गई है|

About Post Author