Realme Narzo 60x 5G की लॉन्च डेट आई सामने, साथ ही एक ईयरबड्स भी लॉन्च करेगी कंपनी

KNEWS DESK – Realme जल्द की अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है| फोन को नारजो सीरीज के तहत पेश किया जाएगा | साथ ही साथ कंपनी अपना एक ईयरबड्स भी मार्केट में बिक्री के लिए पेश करेगी | आइये आपको फोन की लॉन्च डेट और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं|

Realme Narzo 60x 5G की लॉन्च डेट

चीनी कंपनी Realme ने भारत में एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा की है| कंपनी 6 सितंबर को Realme Narzo 60x 5G और Realme Buds T300 को लॉन्च करेगी| लॉन्च इवेंट को आप Realme के आधिकारिक यूट्यूब चैनल में  देख पाएंगे| दोनों ही गेजेट्स बिक्री के लिए अमेजन पर उपलब्ध होंगे| साथ ही आपको बता दें, कंपनी इस साल नारजो सीरीज के तहत 2 स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च कर चुकी है|कंपनी ने Realme Narzo 60 5G और Narzo 60 Pro 5G को लॉन्च किया था| इनकी कीमत 17,999 रुपये और 23,999 रुपये है|

फोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स

अभी फोन की कीमत सामने नहीं आई है| लेकिन इंटरनेट पर स्मार्टफोन से जुड़े लीक्स सामने आने लगे हैं| लीक्स के हिसाब से तो कंपनी फोन को 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है जिसमें 4/128GB और 8/128GB शामिल है|  फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP और दूसरा 2MP का कैमरा हो सकता है| फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा कंपनी दे सकती है| Realme Narzo 60x 5G  में 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है| साथ ही फोन में कंपनी Dimensity 6100+ प्रोसेसर का सपोर्ट दे सकती है|

Realme ने खुलासा किया है कि Narzo 60x 5G में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा| ईयरबड्स में 12.4mm डायनेमिक बेस ड्राइवर के साथ आपको 30dB तक एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन मिलेगा|

 6 सितंबर को होगा लॉन्च

6 सितंबर को Realme के साथ-साथ मोटोरोला अपने  Moto G54 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी| मोबाइल फोन 12GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा| स्मार्टफोन में mediaTeK dimensity 7020 प्रोसेसर, 6000 एमएएच की बैटरी और 50MP का OIS कैमरा मिलेगा|

 

About Post Author