भारत का सबसे सस्ता लैपटॉप Primebook हुआ लॉन्च, फोन की कीमत में ले आएं घर

KNEWS DESK – भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता लैपटॉप लॉन्च कर दिया गया है| लैपटॉप को आप फोन की कीमत में खरीद सकते हैं| Primebook लैपटॉप की कीमत इतनी कम है कि JioBook की टेंशन बढ़ने लगी है| लैपटॉप के फीचर्स और इसे कहां से खरीद सकते हैं, आपको विस्तार में बताते हैं|

Primebook

Laptop खरीदना तो है लेकिन कीमत ज्यादा होने के चलते खरीद नहीं पा रहे हैं तो अब नो टेंशन, अब आप भी बजट स्मार्टफोन की कीमत में लैपटॉप खरीद पाएंगे| Shark Tank शो में इंडिया के सबसे सस्ते लैपटॉप को दिखाया गया था और अब इस लैपटॉप को बहुत ही कम कीमत में ग्राहकों के लिए लॉन्च भी कर दिया गया है|PrimeBook Laptop ने लॉन्च होते ही जियो के अर्फोडेबल लैपटॉप JioBook की टेंशन को बढ़ा दिया है|

फीचर्स

इस लैपटॉप में 11.6 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जो 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करता है| स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस अर्फोडेबल लैपटॉप में मीडियाटेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है| एंड्रॉयड 11 (प्राइम ओएस) पर काम करने वाले इस लैपटॉप में 4 जीबी LPDDR4 रैम और ग्राफिक्स के लिए ARM Mali जी72 एमपी3 का इस्तेमाल हुआ है| लैपटॉप के फ्रंट में 2 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है जो 30fps (फ्रेम प्रति सेकंड) पर काम करता है| कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में मिनी HDMI, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ वर्जन 5 सपोर्ट मिलेगा| प्राइमबुक में बढ़िया ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए एन्हांस्ड स्पीकर्स, फास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 128 जीबी तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा|

कीमत

इस अर्फोडेबल लैपटॉप का बजट फ्रेंडली वाई-फाई वेरिएंट 12 हजार 990 रुपये में लॉन्च किया गया है| इसी के साथ मौजूदा Primebook 4G लैपटॉप का अपग्रेडेड वर्जन भी उतारा गया है जिसकी कीमत 14 हजार 990 रुपये है| ये लैपटॉप आपको Flipkart पर मिल जाएगा|

वहीं, दूसरी तरफ जियो ब्रैंड के सबसे सस्ते JioBook Laptop की कीमत 16 हजार 499 रुपये है, इस लैपटॉप को आप फ्लिपकार्ट से नहीं ई-कॉमर्स साइट Amazon और जियो की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं|

About Post Author