TECHNOLOGY DESK, Acer ने भारत में अपना नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। Acer Swift Go 2023 कंपनी का लेटेस्ट हल्के वज़न और स्लिम डिजाइन के साथ आने वाला लैपटॉप है। अगर बात की जाए इसकी स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 14 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। लैपटॉप 512 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम, 13th Gen इंटेल कोर CPU जैसे फीचर्स के साथ आता है।
बात की जाए अगर इसकी कीमत की तो Acer Swift Go 2023 के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 79,990 रुपये है। Acer Swift Go में 14 इंच WQXGA+ 2880 x 1800 पिक्सल OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। Acer Swift Go में 13th Gen इंटेल कोर i5-13500H प्रोसेसर दिया गया है।
Acer के नए लैपटॉप को पावर देने के लिए 65Whr क्षमता वाली बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप से 30 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे की बैटरी लाइफ मिल जाएगी।
Acer Swift Go में ड्यूल यूएसबी 3.2 पोर्ट, यूएसबी 3.2 Gen 1 पोर्ट, यूएसबी 3.2 पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, HDMI 1.4 पोर्ट और एक एसडी कार्ड स्लॉट मिलते हैं। इस लैपटॉप में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।
लैपटॉप में Windows 11 Home और MS Office पहले से इंस्टॉल आता है। Acer Swift Go में मल्टी-जेस्चर टचपैड, टू-फिंगर स्क्रॉल सपोर्ट, ऐक्शन सेंटर, मल्टीटास्किंग और ऐप्लिकेशन कमांड्स जैसे फीचर्स भी हैं। इस लैपटॉप का डाइमेंशन 149 x 312 x 217mm और वज़न करीब 1.25 किलोग्राम है।