सेना ने हेमकुंड के लिए खोला रास्ता।

हेमकुंड | उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है। ऐसे मे यहां के अनेक पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल भी सुदूर हिमालयी क्षेत्रों की तलहटी में स्थित है।

 

चार धाम यात्रा भी शुरू हो गई है। उसके बाद सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट भी आगामी 20 मई को खुलने जा रहे है। हेमकुंड तक बर्फ का हटाने का काम भी सेना के जवानो ने लगभग पूरा कर दिया है। 418 इंजीनियरिंग सेना दल के 35 जवान यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने के काम में लगे हुए है। इस 35 सदस्य वाले दल का नेतृत्व हवलदार मलकीत सिंह के साथ ही हरसेवक सिंह कर रहे है।

 

जानकारी के अनुसार सेना का यह दल 20 अप्रैल को गोविंदघाट से घांघरिया पहुंच गया था। मात्र आठ दिनो मे इस दल ने घांघरिया से हेमकुंड तक 5 किमी पैदल मार्ग से हल्की फुल्की बर्फ हटा दी है। इसके साथ ही अटला कोटी में पसरे हुए 15 फीट से अधिक उंचे हिमखंडों के बीचो बीच 4 फीट चौड़ा रास्ता बना दिया है।  सेवादारों का यह दल हेमकुंड से नीचे की ओर उतरकर पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू करेगा।शुक्रवार को दोपहर बाद हेमकुंड पहुच गय

About Post Author