कार के शौकीनों की यह कार है पहली पसंद, जाने 7 साल से कौन सी कर जीत रही बेस्ट सेलिंग अवॉर्ड

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कार के शैकीन आप को मिलेंगे ही, लेकिन इन कार के दीवानो को कौन सी कर पसंद है, ये काफी रोचक है। कार निर्माता कंपनी फोर्ड की Ford Mustang कार के शौकीनों की पहली पसंद बन गयी है। फोर्ड मस्टैंग लगातार सातवीं बार दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. मस्टैंग ब्रांड ने 2021 में 5.0-लीटर V8 परफॉर्मेंस, मस्टैंग मच 1 और ट्रैक-रेडी मस्टैंग शेल्बी GT500 इस सीरिज के सबसे ज्याद बिकने वाली वाले मॉडल हैं।

2021 में मस्टैंग की सबसे ज्यादा मांग अमेरिका में देखी गई, जो ग्लोबल बिक्री का 76% है. 2021 में मस्टैंग की बिक्री में वृद्धि देखने वाले अन्य बाजारों में न्यूजीलैंड, 54.3%, ब्राजील, 37.3% और दक्षिण कोरिया, 16.6% ऊपर है. खास बात यह है कि 2021 में कार रिटेल ऑर्डर बढ़कर दो गुने हो गए हैं। मोमेंटम बनाए रखने के लिए फोर्ड मस्टैंग आइस व्हाइट समेत अपने मस्टैंग लाइनअप में पांच नए स्पेशल वेरिएंट बेचता है. जो मस्टैंग मच-ई, शेल्बी जीटी500 हेरिटेज वेरिएंट, जीटी कैलिफोर्निया स्पेशल, कोस्टल लिमिटेड और स्टील्थ हैं।

मस्टैंग इकोबूस्ट से शेल्बी जीटी500 तक, कार के शौकीनों के लिए हर परफॉर्मेंस लेवल पर एक स्पेशल एडिशन उपलब्ध है। 2022 मॉडल के लिए मस्टैंग ने शेल्बी GT500 पर फोर्ड परफॉर्मेंस-एक्सक्लूसिव कोड ऑरेंज समेत आठ नए कलर ऑप्शन पेश किए हैं, जबकि ब्रिटनी ब्लू मेटालिक विशेष रूप से शेल्बी GT500 हेरिटेज और कोस्टल लिमिटेड मॉडल पर पेश किया जा रहा है।

लाइनअप में उपलब्ध अतिरिक्त नए कलर में एटलस ब्लू मैटेलिक, साइबर ऑरेंज मैटेलिक ट्राई-कोट, डार्क मैटर ग्रे मैटेलिक, इरप्शन ग्रीन मैटेलिक, ग्रैबर ब्लू मैटेलिक और मिस्चिवियस पर्पल मेटैलिक शामिल हैं। मस्टैंग की सबसे नई मच-ई को भी 2021 में काफी सफलता मिली है. इसे नॉर्थ अमेरिकन यूटिलिटी व्हीकल ऑफ द ईयर अवॉर्च, ईवी ऑफ द ईयर, 2021 वार्ड 10 सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार और 2022 केली ब्लू का खिताब मिल चुका है. मस्टैंग मच-ई को हाल ही में 2022 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर के लिए फाइनलिस्ट में नोमिनेट किया गया है।

 

About Post Author