BCCI ने वर्ल्डकप को लेकर तेज की तैयारी.. 20 खिलाड़ियों किया शॉटलिस्ट, इन्हें टीम में मिल सकती है जगह

आई.सी.सी वनडे वर्ल्डकप 2023 का आयोजन को भारत की सरजमी पर होना है. जिसको लेकर बीसीसीआई ने अपनी कमर कस ली है. वर्ल्डकप 2023 को देखते हुए. बीसीसीआई ने 20 प्लेयर को शॉटलिस्ट किया है. जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जा सकता है. तो आइए जानते है किन 20 प्लेयर को बीसीसीआई शॉटलिस्ट कर सकती है.

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की रिव्यू मीटिंग रविवार (01 जनवरी) को मुंबई में संपन्न हुई. मीटिंग में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया,  जिसमें वनडे विश्व कप 2023 भी एक टॉपिक रहा. बीसीसीआई ने अक्टूबर-नवंबर में में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. ये सभी 20 खिलाड़ी अगले 35 एकदिवसीय मैचों में रोटेट होते रहेंगे.

बीसीसीआई ने अभी तक किसी भी प्लेयर के नाम की पुष्टि नही की है. लेकिन जल्द ही बीसीसीआई के द्वारा आधिकारिक रूप से 20 शॉटलिस्ट खिलाड़ियों के नाम जारी किए जा सकती है. लेकिन फैन्स के मन में अभी से ये सवाल है कि वो 20 खिलाड़ी कौन है. तो आइए जानते है वो 20 संभावित खिलाड़ी कौन हो सकते है.

 

  1. बल्लेबाज- कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार का तो इन 20 खिलाड़ियों में रहना पूरी तरह से तय है. रोहित शर्मा पर बैटिंग के साथ ही कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद वहीं, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने सीमित ओवर्स क्रिकेट में पिछले साल शानदार खेल दिखाया था जिसे वह जारी रखना चाहेंगे. सूर्यकुमार यादव से भी टी20 के जैसे प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही है.
  2. तेज गेंदबाजी- फास्ट बॉलिंग यूनिट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है. बुमराह फिलहाल चोट की वजह से बाहर है. लेकिन वो जल्द वापसी कर सकते है.
  3. स्पिनर्स- स्पिन गेंदबाजों में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है.
  4. ऑलराउंडर- ऑलराउंडर्स की बात करें तो रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल स्वाभाविक तौर पर इन 20 खिलाड़ियों में होने चाहिए. रवींद्र जडेजा फिलहाल इंजरी के चलते बाहर है. लेकनि वो जल्द मैदान पर वापसी कर सकते है.

20 संभावित खिलाड़ी- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, और शार्दुल ठाकुर हो सकते है.

About Post Author