क्रिकेट: भारत और पाकिस्तान के बीच खेली जाएंगी टेस्ट सीरीज? 15 साल बाद सफेद कपड़ो में आमने-सामने होगे IND-PAK

भारत और पाकिस्तान के मैचों की अपार सफलता को देखते हुए. मेलबर्न क्रिकेट बोर्ड ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच सीरीज की मेजबानी करना चाहता है. इसके लिए मेलर्बन क्रिकेट बोर्ड को चलाने वाले एमसीसी और विक्टोरिया की सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी को लेकर हाल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से बातचीत की.

एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने अक्टूबर में यहां खेले गए टी20 विश्व कप मैच की जबर्दस्त सफलता को देखते हुए. भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच आयोजित करने की इच्छा जताई है. वहां हुए टी20 वर्ल्डकप में दोनों टीमों के बीच हुए मैच में 90 हजार अधिक लोग देखने के लिए मौजूद थे।

 

दोनों टीमों के बीच साल 2007 में खेला गया था आखिरी टेस्ट

क्रिकेट में सबसे ज्यादा हाई वोल्टेज मैच भारत और पाकिस्तान का माना जाता है। दोनों टीमों ने आपस में आखिरी मैच साल 2007 में खेला गया था। इसके बाद से इन दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ सपेद कपड़ों में कोई भी मैच नही खेला है। इसके बाद उनका सामना आईसीसी या एशियाई क्रिकेट परिषद के टूर्नामेंट में ही हुआ है.

About Post Author