कब लगेगा साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण ? जानें सूतक काल और डेट

KNEWS DESK- ग्रह- नक्षत्रों का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व होता है, जिनमें से सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण बहुत जरुरी होते हैं| वहीं इस साल 4 बार सूर्यग्रहण – चंद्रग्रहण जैसी खगोलीय घटनाएं देखी जाएंगी, जिसमें से दोनों दो- दो बार नजर आएंगे| चलिए आपको बताते हैं, इस साल का पहला सूर्यग्रहण कब और कहां- कहां दिखेगा|

साल 2024 के पहले सूर्यग्रहण का समय 

डेट – 8 अप्रैल, दिन सोमवार

समय-  रात 09 : 12 बजे से रात 01:25 बजे तक

कुल समय- 4 घंटे 39 मिनट

पहले सूर्यग्रहण का सूतक काल 

चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर साल का पहला सूर्यग्रहण लगेगा| सूर्यग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले ही लग जाता है| इसी लिए 8 अप्रैल को सूतक काल सुबह 09 : 12 बजे से शुरू हो जाएगा लेकिन भारत में सूतक काल नहीं नजर आएगा इसलिए भारत में इसकी मान्यता भी नहीं होगी| साल का पहला सूर्यग्रहण ऑस्ट्रेलिया, पूर्वी एशिया, अंटलाटिक महासागर, प्रशांत महासागर, उत्तरी अमेरिका, उत्तरी ध्रुव, दक्षिण अमेरिका, दक्षिण पश्चिम यूरोप, दक्षिणी ध्रुव पर नजर आएगा|

सूर्यग्रहण के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान  

♦  सूर्यग्रहण के समय घर से बाहर न निकलें और सूर्य से बिल्कुल भी नजरें न मिलाएं|

♦  गर्भवती महिलाएं खासतौर पर ध्यान दें, इस दिन खुले आसमान के नीचे न आएं|

♦  सूर्यग्रहण के दौरान सिलाई- बुनाई का काम नहीं करना चाहिए|

♦  इस दिन भूलकर भी नाखून न काटें|

♦  सूर्यग्रहण के समय आप मन्त्रों का जाप तो कर सकते हैं लेकिन मंदिर में रखी मूर्ति पर हाथ नहीं लगा सकते|

♦  रसोई से जुड़ा कोई भी काम सूर्यग्रहण के दौरान न करें|

About Post Author