गिन-गिन कर सारी मनोकामनाएं पूरी कर देंगे ये उपाय, सोमवार का दिन बेस्‍ट

knews desk : सोमवार के दिन उत्तर दिशा की ओर मुंह करके पूजा करना बेहद ही शुभ माना जाता है। अगर आप इस दिन भगवान भोलेनाथ को जल और बिल्वपत्र अर्पित करने के साथ शिव मंत्रों का जाप करें तो महादेव जल्द ही प्रसन्न होते हैं और सभी दुखों का अंत कर देते हैं।

हिंदू धर्म में सप्‍ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. इसमें सोमवार का दिन महाकाल यानी भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करना बहुत लाभ देता है. इसलिए लोग सोमवार का व्रत रखते हैं, शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं, रुद्राभिषेक करते हैं. साथ ही इस दिन किए गए उपाय जीवन के सारे कष्‍ट दूर करते हैं. भगवान भोलेनाथ जीवन में अपार सुख-समृद्धि देते हैं. वैसे भी माना जाता है कि भगवान शिव जल्‍दी प्रसन्‍न होने वाले देवता हैं. लिहाजा आप चाहते हैं कि भगवान शिव आप पर मेहरबान हों तो कल सोमवार, 27 मार्च 2023 को कुछ खास उपाय कर लें.

करें इन मंत्रों का जाप 

  • ॐ नमः शिवाय
  • ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥
  • ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः
  • ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि

सोमवार को करें ये उपाय 

    • सोमवार को मंदिर में इन मंत्रों का जाप करने के साथ ही कुछ विशेष उपाय करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होती है। आइए जानते हैं क्या है वो उपाय-
    • सोमवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग को गंगाजल अर्पित करें और इसके साथ ही ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से भगवान शिव सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।
    • सोमवार की शाम शिवलिंग को शहद की धारा अपिर्त करने से नौकरी और व्यवसाय से जुड़ी परेशानी से छुटकारा मिलेगा।
    • सोमवार के दिन भोलेनाथ को लाल या पीले चंदन का तिलक लगाने से कभी भी घर में धन दौलत की कमी नहीं होती।
    • सोमवार के दिन भोलेनाथ की आराधना करते समय अक्षत, फूल और नैवेद्य जरूर अर्पित करने से शिवशंभू प्रसन्न होंगे।
    • सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा के समय शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से धन की कमी नहीं रहती और भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है।
    • सोमवार के दिन शाम के समय कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर दान करने से  पितृ दोष का प्रभाव कम होता है और आर्थिक तंगी दूर होती है।

About Post Author