Shardiya Navratri 2023: सूर्य ग्रहण के साए में शुरू होंगे शारदीय नवरात्रि, घटस्थापना से पहले रखें इन बातों का ध्यान

KNEWS DESK- इस साल का दूसरा सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर को पड़ने वाला है, जिसके तुरंत बाद शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाएंगे| सूर्यग्रहण रात 8:34 मिनट पर लगेगा जो 2:35 मिनट पर समाप्त होगा| नवरात्रि की शुरुआत ग्रहण के साए में की जाएगी|

आपको बता दें कि शारदीय नवरात्रि की तिथि सूर्य ग्रहण के समय ही लग जाएगी| 14 अक्टूबर को रात 11:24 मिनट पर नवरात्रि की तिथि लग जाएगी, उस समय ग्रहण का काल चल रहा होगा लेकिन फिर भी ज्योतिष जानकारों के अनुसार सूर्य ग्रहण का नवरात्रि की पूजा पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि घटस्थापना का मुहूर्त सुबह का है| नवरात्रि में घटस्थापना का अधिक महत्व होता है| घटस्थापना को पूरे विधि-विधान से करें|

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 
15 अक्टूबर, 2023 सुबह 11:40 मिनट से लेकर दोपहर 12:42 मिनट तक घटस्थापना का मुहूर्त रहेगा|

इन बातों का रखें खास ख्याल 

♦ सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल लग जाता है| इसलिए ग्रहण के बाद पूजा के सभी सामान को अवश्य पवित्र करें|

♦ सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद पूरे घर में गंगाजल जरुर छिड़कें|

♦ स्नान के बाद ही तुलसी के पौधे पर गंगाजल का छिड़काव करें|

♦ इसके बाद शुभ मुहूर्त के अनुसार ही घटस्थापना करें|

About Post Author