Sawan 2023: सावन के पहले सोमवार में करें शिव जी का ये जाप, हर मनोकामना होगी पूरी, भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें

KNEWS DESK-  शिव जी को समर्पित दिन सावन मास 4 जुलाई से शुरू हो चका है इस बार 19 साल बाद ऐसा संयोग बना है जिसके कारण सावन मास 59 दिन का होगा और सबसे खास बात ये है, शिव जी को प्रसन्न करने के लिए इस बार भक्तों को सावन के 8 सोमवार मिलेंगे| इन शुभ दिनों में भोलेनाथ भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं|आज सावन मास का पहला सोमवार है| सभी मंदिरों में आज के दिन भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी हुई है|

आज  सावन के पहले सोमवार के दिन सभी भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं और अपनी इच्छा को शिव जी के सामने रखते हैं|शिवलिंग पर जल इसलिए चढ़ाया जाता है क्योंकि सावन महीने में समुन्द्र मंथन हुआ था जिसमें से विष निकला था| जो विष देवता और दानव दोनों ने लेने से इन्कार कर दिया था तो शिव जी ने सृष्टि को बचाने के लिए विष खुद ही पी लिया था| घातक विष के कारण शिव जी का शरीर तेजी से तपने लगा था और उनका कंठ बिलकुल नीला हो गया था तभी से उन्हें नील कंठ भी कहा जाने लगा|शिव जी के शरीर के ताप को कम करने के लिए उस वक्त सभी देवी-देवताओं ने उन पर जल चढ़ाया|तब से ही शिवलिंग पर जल चढ़ाना एक परम्परा ही बन गई|

सावन सोमवार पर करें शिव मंत्र का जाप

♦ ऊं नम: शिवाय:
♦ ऊं शंकराय नम:
♦ ऊं महेश्वराय  नम:
♦ ऊं  रुद्राय नम:

महामृत्युंजय मंत्र
♦ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
भगवान शिव को न चढ़ाएं ये चीजें 
♦ केतकी का फूल
♦ तुलसी दल
♦ हल्दी
♦ शंख से जल
♦ कुमकुम
♦ टूटे हुए चावल

About Post Author