कानपुर देहात – किसान बीते कुछ दिनों से लगातार कुदरती मुसीबत को झेल रहा है कहीं पानी तो कहीं ओले की मार झेलने के बाद भी किसानों ने अपनी फसल को बचा कर रखा अब जब फसल काटने का समय आया तो खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में आग लग गई खेत में खड़ी गेहूं की फसल धू धू कर जलने लगी आग की लपटें देख सैकड़ों किसान खेतों की ओर दौड़े और खेत के बगल में कहीं फैक्ट्रियों से पानी तो कहीं घर से पानी से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जब तक किसानों ने आग पर काबू पाया पाया तब तक 20 बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी थी मगर दमकल विभाग समय से नहीं पहुंचा आग बुझने के बाद कुछ दमकल के अधिकारी वहां मौके पर पहुंचे तब तक किसानों ने आग पर काबू पा लिया था अब किसानों का कहना है कि अगर प्रशासन नुकसान का आकलन करें तो शायद सरकार हमारी कुछ मदद कर दे , पूरा ममला रानियां थाना क्षेत्र के शेरपुर तरौंदा गांव का हैं
दरअसल हम आपको बता दें कि रनियां थाना क्षेत्र के शेरपुर तरौंदा में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से सगभग 20 बीघे गेंहूं की फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया ,लेकिन जब तक में फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया तब तक में लगभग 20 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई जिसके चलते किसानों का लाखों रूपए का नुकसान हो गया. किसानों के बताया गया कि स्थानीय प्रशासन को मामले की जानकारी दे दी गई है. अगर मौके पर प्रशासन पहुंचकर नुकसान का आकलन कर शासन तक रिपोर्ट भेज देगा तो एक बार आस पीड़ित किसानों को है कि सरकार की तरफ से कुछ मद्द मिल जायेगी.जिससे उनको कुछ राहत मिल जायेगी.