सचिवालय कूच के दौरान रोके जाने पर पेपर स्प्रे डालने पर भड़की युवा कांग्रेस

उत्तराखंड, देहरादून : बीते दिन बुधवार को युवा कांग्रेस द्वारा देहरादून स्थित सचिवालय कूच किये जाने के दौरान पुलिस बल द्वारा उन्हे रोका गया। साथ ही इसी दौरान उनपर किसी ने पेपर स्प्रे भी किया गया। जिसके बाद युवां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसी लेकर विरोध जताया साथ ही सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का यह घिनौना तरीका अपनाने का आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान पेपर स्प्रे के प्रयोग को लेकर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुमितर भुल्लर ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज दबाने का यह अमानवीय तरीका है। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सत्ता का दुरूपयोग किया जा रहा है। साथ ही विपक्ष द्वारा जनहित के मुद्दों को उठाने पर सरकारी तंत्र आवाज को दबाने का गलत तरीका अपना रहा है। साथ ही कहा कि इस प्रकार के कृत्य करने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए।

 

पेपर स्प्रे का मामला पार्टी नेताओं के सामने रखेगी युवा कांग्रेस

युवा कांग्रेस ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस अब पेपर स्प्रे को लेकर झूठी कहानी गढ़ रही है और इस मामले से पल्ला झाड़ रही है। पेपर स्प्रे करने वाले को बड़ी आसानी से निकाल दिया गया। कहा कि विरोध प्रदर्शन को रोकने के और भी कई तरीके होते हैं। लेकिन ये तरीका अमानवीय है। कहा कि युवां कांग्रेस मामले को पार्टी के नेताओं के सामने राष्ट्रीय अधिवेशन में उठायेगी।

About Post Author