राज्य में घनी आबादी में टेस्टिंग मोबाइल वैन खोजेगी टीबी मरीजों को

उत्तराखंड : केन्द्र की तर्ज पर राज्य में भी टीबी उन्मूलन की दिशा में कदम बढ़ाये जा रहे हैं। इसके अन्तर्गत प्रदेश सरकार ने 2024 तक राज्य में टीवी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में अब मोबाइल टेस्टिंग वैन का इस्तेमाल कर राज्य की ऐसे जिले जहां आबादी अधिक है, वहां टीबी के मरीजों को खोजकर उनका उपचार किया जायेगा। इसके लिए 17 पोर्टेबल एक्स रे मशीन से युक्त मोबाइल वैन को भी संचालित किया जाना है।

राज्य सरकार का 2024 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य

टीबी मरीजों को उपचार देने और केन्द्र के टीवी उन्मूलन के लक्ष्य को पूरा करने में अब राज्य सरकार भी अपना योगदान दे रही है। इसी के अन्तर्गत राज्य सरकार ने 2024 तक का लक्ष्य रखा है। इसके लिए मोबाइल टेस्टिंग वैन का भी संचालन किया जायेगा। जिसको राज्य के उन जिलों में चलाया जायेगा जहां घनी आबादी है। राज्य में बीते वर्ष 25570 टीवी के मरीज पाये गये थे। इस वर्ष भी पहले छः माह में 12965 मरीज मिले हैं। इन मरीजों के पोषाहार को लेकर भी समुचित व्यवस्था की गयी है। जिसके लिए निक्षय मित्र योजना चलाई गयी है। इसके अन्तर्गत टीवी मरीजों का पोषाहार का खर्चा उठाया जा रहा है। इसके साथ ही टीवी के मरीजों के इलाज में उनको मदद दी जा सकेगी।

About Post Author