बिजली संकट से जूझ रहा प्रदेश, भारी वर्षा से उत्पादन घटा

उत्तराखंड : मानसून के मौसम में प्रदेश में भारी बारिस से बिजली संकट उत्पन्न हो गया है। बिजली की कमी से जहां आमजनमानस भी परेशान है। वहीं बिजली संकट से औद्योगिक क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा है। राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिस से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। साथ ही नदियों से बहकर आने वाला मलवे के कारण टरबाइन बंद हो जा रही है। जिस कारण बिजली का उत्पादन और घट गया है। ऐसे में बिजली की घंटों हो रही कटौती से आमजन परेशान है। वैकल्पिक तौर पर बाजार से ऊंचे दामों पर बिजली की खरीद से मांग को पूरा किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

प्रदेश में विद्युत उत्पादन हो रहा प्रभावित

भारी बारिस से जहां एक ओर राज्य में आपदा की स्थिती बनी हुई हैं। वहीं इससे विद्युत आपूर्ति का संकट भी पैदा हो गया है। हाल ये है कि लोगों को घंटों बिजली की कटौती से जूझना पड़ रहा है। इतना ही नहीं औद्योगिक क्षेत्रों में भी बिजली कटौती करनी पड़ रही है। नदियों के बढ़े जलस्तर व साथ आयी गाद से टरबाइन बंद है जिससे विद्युत उत्पादन मांग के अनुरूप नहीं हो पा रहा है। विद्युत आपूर्ती को लेकर राष्ट्रीय बाजार से बिजली खरीदनी पड़ रही है।

About Post Author