अबकी बारी, चारधाम की कितनी तैयारी !

देहरादून,  उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आज से आगाज हो गया है। ऋषिकेश से चारधाम यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चारधाम यात्रा का पहला पड़ाव ऋषिकेश ही है। रोजाना हजारों की तादाद में तीर्थयात्री यहां से अपनी यात्रा की शुरुआत करते हैं। वहीं आज भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूर्ति चल विग्रह उत्सव डोली में विराजमान होकर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से अपने धाम के लिए प्रस्थान किया। सेना की बैंड धुनों और भक्तों के जयकारों के बीच डोली पहले पड़ाव पर रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए पूरी तैयारी की है दिव्य और भव्य चारधाम यात्रा होने जा रही है। वहीं कांग्रेस ने सरकार के दावों को हवा हवाई करार दिया है…

चारधाम यात्रा का आज से आगाज हो गया है। ऋषिकेश से चारधाम यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चारधाम यात्रा का पहला पड़ाव ऋषिकेश ही है। रोजाना हजारों की तादाद में तीर्थयात्री यहां से अपनी यात्रा की शुरुआत करते हैं। वहीं आज भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूर्ति चल विग्रह उत्सव डोली में विराजमान होकर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से अपने धाम के लिए प्रस्थान किया। सेना की बैंड धुनों और भक्तों के जयकारों के बीच डोली पहले पड़ाव पर रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए पूरी तैयारी की है दिव्य और भव्य चारधाम यात्रा होने जा रही है।

एक तरफ जहां मुख्यमंत्री चारधाम यात्रा के लिए पूरी तैयारी का दावा कर रहे हैं तो दूसरी ओर चारधाम यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले ही बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री हाइवे सड़क पर मलबा आने से बंद हो गया है, जबकि केदारनाथ पैदल मार्ग पर टूटे हिमखंड की वजह से आवाजाही बंद हो गई है….हाईवे बंद होने से तीर्थ यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों की ओर से धामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या सीमित  करने का विरोध लगातार किया जा रहा है…इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते मामले सरकार की चिंता को बढ़ा रहे हैं….वही विपक्ष का कहना है कि सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए कोई तैयारी नहीं की है

कुल मिलाकर जोशीमठ आपदा के बीच शुरू हो रही चारधाम यात्रा को सरल व सुगम बनाना धामी सरकार के लिए बड़ी चुनौती है…..सरकार पूरी तैयारी का तो दावा कर रही है। लेकिन धरातल पर कई परेशानियां है…..सवाल ये है कि एक तरफ जहां कोरोना के बढ़ते मामले तो दूसरी तरफ बंद होते हाईवे और व्यापारियों का सीमित संख्या को लेकर हो रहा विरोध सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। ऐसे में सरकार के पूरी तैयारी के दावे हवा हवाई ही साबित हो रहे हैं

About Post Author