तृतीय केदार की डोली आज होगी रवाना

रूद्रप्रयाग। उत्तराखंड मे चार धाम यात्रा अब शुरू हो गई है। गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुल गये है। मंगलवार को केदारनाथ के साथ ही 27 तारीख को बद्रीनाथ के कपाट भी खुलने जा रहे है। बद्री-केदार गंगोत्री-यमुनोत्री के साथ ही उत्तराखंड मे पंच बद्री और पंच केदार भी है। पंचकेदारों में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली सोमवार को तुंगनाथ के लिए रवाना होगी। जिसके बाद डोली 25 अप्रैल को डोली तुंगनाथ मंदिर पहुचेंगी। इसके साथ ही 26 अप्रैल को तुंगनाथ के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। बीकेटीसी के हक हूका धारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दि है। सोमवार को तुंगनाथ की भोग मूर्तियों को पूजा अर्चना के बाद सभा मंडप मे लाया गया। मंदिर के पुजारियों के द्वारा भगवान की मूर्तियों को देव डोली में सजाया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा नए अनाज का भोग भगवान को लगाया गया। भोग लगने के बाद भगवान की डोली ने नृत्य कर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। आज ही के दिन तुंगनाथ कि चल विग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कु मठ से अपने धाम के लिए रवाना हो गई है। पहले दिन वाद्य यंत्रों के साथ डोली मक्कू मठ गांव के पास भूतनाथ मंदिर मे रात्रि विश्राम करेगी। इसके बाद डोली 25 अप्रैल को रात्रि विश्राम के लिए चोपता पहुंचेगी।

About Post Author