स्कूलों में समाचार पत्र लगाना होगा अनिवार्य

देहरादून। राज्य  सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम अब शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि राज्य के हर सरकारी स्कूल में छात्र-छात्राओं के दैनिक अध्ययन के लिए कम से कम दो समाचार पत्र लगाना अनिवार्य होगा।

इसी के अन्तर्गत सीईओ प्रदीप रावत ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिये है। निर्देश में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के दौरान समाचार पत्र काफी सहायक सिद्ध होते है।

राज्य के सरकार स्कूलों में ज्यादातर साधन विहीन और जरूरतमंद बच्चे अध्ययन करने के लिए आते है।जिनके घर में समाचार पद उपलब्ध नही होते है। जिसे देखते हुए उन बच्चों को रोजाना समसामयिकी जानकारी व अन्य घटनाक्रम से जोडे रखने के लिए समाचार पत्रों केा स्कूल में उपलब्ध कराई जाए।

जिससे कि इन बच्चों की काफी सहायता होगी तो होगी ही इससे बच्चो को काफी लाभ भी मिलेगा। जिसकी व्यवस्था सभी स्कूलों और पुस्तकालय में कराई जाए।

About Post Author