उत्तराखंड| उत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा परिषद की और से संचालित हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं डॉ.तिवारी के अनुसार एक फरवरी से शुरू हो जाएगी इसलिए इन परीक्षाओं को लेकर सभी स्कूलों में व्यवस्था शुरू कर दी गई है। यह परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होंगी और 28 फरवरी तक खत्म हो जाएगी। बोर्ड परीक्षा मार्च से शुरू होंगी जिसकी अभी कोई तारीख निश्चित नहीं की गई है और लेकिन यह परीक्षा कम से कम 6 अप्रैल तक खत्म हो जाएगी।
इस वर्ष कितने विद्यार्थी देंगे परीक्षा
इस वर्ष बोर्ड परीक्षा कम से कम 2,59,432 विद्यार्थी देंगे जिसमे हाईस्कूल के संस्थागत श्रेणी के 1,23,507 और व्यक्तिगत श्रेणी के 3,813 कुल 1,27,320 परीक्षार्थी इग्ज़ैम देंगे। वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत श्रेणी के 1,30,022 और व्यक्तिगत श्रेणी के 2,088 सहित कुल 1,32,110 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
छात्र देख सकेंगे सैम्पल पेपर
पेपर देने वाले बच्चे www.ubse.uk.gov.in पर जा कर पुराने मॉडल क्वेश्चन पेपर देख सकते है जिसमे सारी जानकारी होगी जैसे की किन प्रश्नों के कितने नंबर है और पेपर का क्या स्टाइल होगा किस तरीके से पेपर को अटेम्प्ट करना है इसको लेकर बच्चे सारी जानकारी ले पाएंगे। इसके साथ 2017,2018,2019,2020 और 2022 के मॉडल उत्तर वाली पुस्तकें भी अपलोड की गई है ताकि छात्र ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले पाए। बात करे तो कोरोना के कारण 2021 में पेपर नहीं हुए थे। बच्चे इस पुस्तकों से भी पढ़ सकते है और पेपर में ज्यादा नंबर ला सकते है।