उत्तराखण्ड

जमीन धंसने में एनटीपीसी का बड़ा दावा, तपोवन विष्णुगढ़ परियोजना की कोई भूमिका नहीं

राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) ने बिजली मंत्रालय से कहा है कि इस परियोजना की इस क्षेत्र के जमीन धंसने में कोई भूमिका नहीं है। उसने कहा कि तपोवन विष्णुगढ़ पनबिजली परियोजना से जुड़ी 12 किलोमीटर लंबी सुरंग जोशीमठ शहर से एक किलोमीटर दूर है और जमीन से कम से कम एक किलोमीटर नीचे है।

एनटीपीसी ने पत्र लिखकर किया स्पष्ट

उत्तराखंड के जोशीमठ में सैकड़ों घरों और इमारतों में दरारें आने के लिए जमीन के धंसने को कारण बताया जा रहा है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने 10 जनवरी को जोशीमठ में जमीन धंसने की घटना की समीक्षा के लिए एनटीपीसी के अधिकारियों को तलब किया था। इसके एक दिन बाद भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी ने मंत्रालय को अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए पत्र लिखकर कहा कि तपोवन विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना के उत्पादन के लिए बांध स्थल पर पानी के अंतर्ग्रहण को बिजलीघर से जोड़ने वाली एक हेड ट्रेस टनल (एचआरटी) “जोशीमठ शहर के नीचे से नहीं गुजर रही है”। एनटीपीसी ने पत्र में लिखा, “सुरंग जोशीमठ शहर की बाहरी सीमा से लगभग 1.1 किमी की क्षैतिज दूरी पर है और जमीनी सतह से लगभग 1.1 किमी नीचे है।”

जोशीमठ में जमीन धंसने का मामला काफी पुराना

एनटीपीसी ने कहा कि जोशीमठ में जमीन धंसने का मामला काफी पुराना है जो पहली बार 1976 में देखा गया था। एनटीपीसी ने राज्य सरकार द्वारा उसी साल नियुक्त एम.सी. मिश्रा समिति का हवाला देते हुए दरारों व जमीन धंसने के लिये “हिल वॉश (चट्टान या ढलान के आधार पर इकट्ठा मलबा), झुकाव का प्राकृतिक कोण, रिसाव के कारण खेती का क्षेत्र और भू-क्षरण” को जिम्मेदार बताया। तपोवन विष्णुगढ़ परियोजना का निर्माण कार्य नवंबर 2006 में शुरू हुआ। इस परियोजना में तपोवन में एक कंक्रीट बैराज का निर्माण शामिल है। यह परियोजना मार्च 2013 तक पूरी हो जानी थी लेकिन लगभग 10 वर्षों बाद भी यह  निर्माणाधीन  है। एनटीपीसी ने कहा, “इस खंड में सुरंग का निर्माण टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) के माध्यम से किया गया है, जिससे आसपास की चट्टानों में कोई बाधा नहीं आती है।” एनटीपीसी ने ऊर्जा मंत्रालय को यह भी बताया कि इलाके में करीब दो वर्षों से कोई सक्रिय निर्माण कार्य भी नहीं हुआ है।

About Post Author

Abhishek Singh Chauhan

Recent Posts

फिल्म और गानों की सफलता पर दिलजीत दोसांझ ने किया रिएक्ट, कहा- ‘कोई एक्टर या डायरेक्टर ये तय नहीं करता…’

KNEWS DESK-  दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला की सक्सेस को एन्जॉय…

24 mins ago

बेहद सिंपल अवतार में नजर आईं हर्षाली मल्होत्रा, बजरंगी भाईजान की मुन्नी की तस्वीरें हुईं वायरल

KNEWS DESK - सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया…

39 mins ago

‘आस्था के आधार पर आरक्षण नहीं होने देगी भाजपा’, भरूच में बोले अमित शाह, कांग्रेस पर भड़के केंद्रीय गृह मंत्री

KNEWS DEKS-  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार यानि आज गुजरात के भरूच में…

1 hour ago

Ice फेशियल से चेहरे को बनाएं चमकदार, दिखेगी बेहद ग्लोइंग स्किन

KNEWS DESK- आज कल महिलाएं ग्लोइंग स्किन पाने के लिए क्या- क्या नहीं करती हैं|…

2 hours ago

पिंक कलर की बिकनी में हॉट लगीं कुशा कपिला, फैन्स एक्ट्रेस का लुक देख हुए हैरान

KNEWS DESK - बी टाउन की उभरती हुई अदाकाराओं के बारे में जिक्र किया जाये…

2 hours ago

उत्तराखंड: समस्या अपार, बिजली, पानी ओर पहाड़ !

उत्तराखंड- देवभूमि उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग के बीच बिजली के दामों में…

2 hours ago