कांग्रेस का इंदिरा मार्केट री-डेवलपमेंट काम पूरा न होने पर विरोध

देहरादून, प्रदेश कांग्रेस ने शहर के केन्द्र के नजदीक स्थित पुराने इदिरा मार्केट के री डेवलपमेंट के कार्य में सुस्ती का विरोध किया। इस सम्बन्ध में एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के समक्ष मामला उठाते हुए अपना विरोध जताया। बीते दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार ने एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी से भेंट कर कहा कि देहरादून में कांग्रेस सरकार के समय में पुराने इंदिरा मार्केट के री डेवलपमेट की योजना को स्वीकृति मिली थी लेकिन अभी तक इसका कार्य पूरा नहीं किया गया।

 

राज्य में कांग्रेस सरकार के समय में योजना को मिली स्वीकृति

शहर में घंटाघर के निकट लम्बे समय से बना इंदिरा मार्केट के रीडेवलपमेंट की योजना को प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के समय में ही स्वीकृति मिल गयी थी। लेकिन अभी तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। कांग्रेस ने इसपर अपना विरोध जताते हुए कहा कि स्वीकृति मिलने के बाद भाजपा का यह दूसरा कार्यकाल है। बावजूद इसके पुनः निर्माण का कार्य अबतक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण की रफ़्तार बहुत सुस्त है जिसमें तेजी लाने को कहा गया है। साथ ही इसमें कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के नाम पर बने इस मार्केट के नये स्वरूप में ठीक स्थान पर उनकी मूर्ति को लगाया जाए।

About Post Author