उत्तराखंड : गरीब परिवारों को राहत, सरकारी राशन की दुकानों पर मिलेगी सस्ती चीनी और नमक महंगाई के इस समय में राज्य सरकार गरीबों को राशन मुहैया कराने के साथ ही अब सस्ती नमक और चीनी भी उपलब्ध करायेगी। इसको आगामी निकाय चुनाव से पहले ही लागू कर दिया जायेगा। ये सरकारी राशन की दुकानों में राशनकार्ड धारको को मिलेगा। इससे राज्य के करीब 23 लाख राशनकार्ड धारको को लाभ मिलेगा। 50 प्रतिशत सब्सिडी पर एक किलो नमक और दो किलो चीनी दी जायेगी।
23 लाख राशनकार्ड धारकों को मिलेगा लाभ
राज्य में नगर निकाय के चुनाव से पूर्व ही इसका लाभ राशनकार्ड धारको को दे दिया जायेगा। इसका लाभ अंत्योदय और प्राथमिक परिवार राशनकार्ड धारकों के साथ ही एसएफवाई वाले राशनकार्ड धारकों को भी मिलेगा। इस सम्बन्ध में प्रस्ताव तैयार करने के बाद तीन मई को इसे राज्य कैबिनेट की बैठक में रखा जाना है। राज्य की खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने राशनकार्ड धारको को पचास प्रतिशत सब्सिडी के तहत कम दरों पर दी जाने वाली चीनी और नमक के सम्बन्ध में प्रस्ताव को 3 मई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा। इसके निर्देश भी जारी किये गये हैं। इसको लेकर खाद्य सचिव बृजेश कुमार संत ने बताया कि इस सम्बन्ध में प्रस्ताव को तैयार किया जा रहा है। इसके लागू होने से महंगाई से जूझ रहे गरीबों को राहत मिलेगी। |