ज़मीन के नाम पर धोखाधड़ी, ना मिली ज़मीन, ना रकम हुई वापस

देहरादून, उत्तराखण्ड को राज्य गठन के बाद से ही देहरादून को अंतरिम राजधानी घोषित कर दिया गया था। जिसके कारण यहा लोग बसने लगे। जिनकी संख्या लगातार बढ़ती ही चली गयी। जमीन खरीद फरोक्त मे तेजी के कारण भू माफिया भी राजधानी में सक्रिय हो गये। जो लोगों को फर्जी जमीन दिखाकर मोटी रकम वसूल लेते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति से जमीन के नाम पर 1 करोड़ की ठगी की गयी। जिसके बाद शिकायत पर मामला पुलिस में दर्ज करा दिया गया है।

 

रकम मांगने पर नहीं लौटायी

मामले में देहरादून के रायपुर निवासी बबलू ने पुलिस को शिकायत करी कि दूधली में रहने वाले एक युवक अमित ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी करी। पीड़ित बबलू ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपित अमित ने उसे धोरणखास क्षेत्र में एक जमीन दिखाई। जिसके बाद अमित से एक करोड़ पांच लाख में जमीन का सौदा तय हो गया। बबलू ने सौदे के तहत पूरी धनराशि दे दी। इसके बाद जब बैमाने की बात आयी तो अमित ने केवल आधी ही जमीन का बैमाना दिया। इसपर बबलू ने आपत्ती जतायी और अनुबंध तोड़ने को कहा। साथ ही रकम को वापस करने को कहा। पीडित बबलू ने बताया कि अमित और उसके साथियों ने रकम देने से मना कर दिया। मामले के सम्बन्ध में रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि पीड़ित अमित के साथ हुई धोखाधड़ी का नौ लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। |

About Post Author