इन्वेस्टर समिट को लेकर दून अस्पताल अलर्ट मोड पर

उत्तराखंड, देहरादून: प्रदेश में उद्योगों को निवेश करवाने के लिए इन्वेस्टर समिट का आयोजन 8 ,9 दिसंबर को होने जा रहा है, ऐसे में देश के अन्य राज्यों से और विदेशों से मेहमानों का उत्तराखंड आगमन होगा। इसको लेकर तमाम तैयारियों के साथ स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। क्योंकि दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल शहर का एक बड़ा अस्पताल है इसलिए किसी भी तरह की मेडिकल सहायता के लिए अस्पताल को पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखा गया है।

डॉक्टर्स को अलर्ट जारी, बेड रिजर्व 

अस्पताल में तैयारी को लेकर शहर के बड़े दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमएस डा अनुराग अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम जब भी प्रदेश और शहर में होते हैं तो, इसके लिए हमारे पास एक कंटीन्जेंसी प्लान होता है। किसी तरह की आपातकालीन परिस्थिति के लिए हमारे डॉक्टर व एंबुलेंस अलर्ट मोड पर रहते हैं। जिसमें कार्डियक एंबुलेंस, कार्डियोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक सर्जन, एनेस्थीसिया लॉजिस्ट, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जन सभी अलर्ट मोड पर रहते हैं। इसके अलावा हमारे पास कुछ बेड भी रिजर्व मोड पर रहते हैं। राज्य और जिला अथॉरिटी के साथ समन्वय बनाकर किसी भी तरह की मेडिकल सुविधा के लिए हम पूरी तरह से तैयार है।

 

 

About Post Author