देहरादून , रविवार देहरादून के राशन विक्रेताओ ने अपनी दुकानों को बंद रखा | जिसकी मुख्य वजह बायोमेट्रिक प्रक्रिया बताई जा रही हैं | शनिवार को बड़ी संख्या मे सभी राशन विक्रेताओ द्वारा अपनी दुकान की चाबी डीएसओ कार्यालय मे सोफ़ दी थी | गुस्साये विक्रेताओ द्वारा सरकारी कर्मचरियों के साथ थोरी बहुत नोक झोक भी देखने को मिली थी |राशन डीलरों की मांग थी की उन्हे राशन देते समय बहुत दिक्कते आ रही हैं | वो चाहते थे की उन्हे राशन देते समय दुकानों मे सहायता तेनाती की जरूरत हैं | दुकानदारों का कहना हैं की जब उनकी बायोमेट्रिक की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वह अपनी दुकानों को नहीं खोलेंगे |डीएसओ विपिन कुमार ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र , नेहरू कालोनी समेत अन्य जगहों का निरक्षण किया तथा सभी राशन डीलरों से अपील करके कहा की वो अपनी दुकाने बंद ना करे वह अपना कार्य जारी रखे | ताकि लोगों को राशन के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े | साथ ही उन्होंने राशन विक्रेताओ को भी भरोसा दिलाया की जल्द ही उनकी मांगों को लेकर राज्य स्तर पर सुनवाई की जाएगी!