भाजपा का टिफिन, विपक्ष की चाय, जनता की राय !

उत्तराखंड- उत्तराखंड में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए भाजपा और कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनावी दंगल को जीतने की तैयारियों में लगे हुए हैं। चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों को कार्यकर्ताओं और जनता की याद ज्यादा आने लगी है। यही वजह है कि एक तरफ जहां भाजपा महाजनसंपर्क अभियान के तहत घर- घर जाकर जनता से जीत की अपील कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा कर केंद्र और राज्य की विफलताओं को जन- जन तक पहुंचाने पर मंथन कर रहे हैं, इतना ही नहीं भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी भी लगे हुए हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने चंपावत में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज किया|

आपको बता दें कि महाजनसंपर्क अभियान में पार्टी हाईकमान ने टिफिन कैबिनेट करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत पार्टी नेताओं को अपने-अपने घरों से टिफिन में खाना लाना है और एक स्थान पर सामूहिक रूप से खाना है.. इसी की शुरूआत सीएम धामी ने चंपावत से की है.. साथ ही सीएम धामी ने दावा किया कि पार्टी लोकसभा चुनाव में पहले से बड़ी जीत दर्ज करेगी.सीएम के इस दावे को विपक्ष ने अहंकार बताया है| वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूड़ी ने बीजेपी के सहभोज कार्यक्रम को सिर्फ एक नोटंकी करार दिया है|

कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं..सवाल ये है कि आखिर जनता को सामूहिक टिफिन और चाय पर चर्चा से क्या कोई फर्क पड़ता है। आखिर चुनाव के समय ही पार्टी को कार्यकर्ताओं और जनता की याद ज्यादा क्यों आती है?  देखना होगा जनता को क्या कांग्रेस की चाय पर भरोसा होगा?

About Post Author