देहरादून, माल रोड पर इन दिनों सुंदरीकरण का का कार्य चल रहा है। जिस कारण खुदाई भी की जा रही है। इसी निर्माण कार्य में लगा एक डम्पर उपर रोड के एक हिस्से के घसने से नीचे जा गिरा, डंपर मलवा भरकर ले जा रहा था। इस हादसे में डम्पर चालक की मौत हो गयी। जबकि डंपर में ही सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डंपर के गिरने से तीन वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये। इस हादसे से मार्ग पर वाहनों का लम्बा जाम लग गया।
मालरोड पर चल रहा निर्माण कार्य
विश्व प्रसिद्ध मालरोड पर सीजन वाले दिनों में पर्यटकों की भरमार रहती है। इसी के चलते माल रोड को सुंदर और आकर्षित बनाने को लेकर सुंदरीकरण और निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क की खोदाई के चलते वाहनों को भी दिक्कत हो रही है। जिस समय यह दुर्घटना हुई उस समय डम्पर निर्माण कार्य से मलवा भरकर ले जा रहा था। डंपर के लाइब्रेरी चौक पर पहुंचने पर वहाँ की सड़क धंसने लगी। इस दौरान डम्पर का टायर सड़क पर धंस गया। चालक ने डंपर को निकालने का प्रयास किया लेकिन डम्पर निकलने के बजाय और ज्यादा धँसता चला गया। जिसके बाद अचानक डम्पर अनियंत्रित होकर किनारे की रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे वाली सड़क पर जा गिरा।