मैडम आपने कहा था पास नहीं हो पाओगे पर मैंने कर दिखाया

हर टीचर ये ही दिले ख्वाहिश रहती है की उसका पढ़ाया हुआ बच्चा आगे बढ़े इसके लिए वो बच्चों को ढेर सारी पढ़ाई के साथ दुआए भी देता है वही कुछ शिक्षक कभी कभी आक्रोश मे आकर ऐसी टिप्पणी भी कर देते है जो बच्चे के दिमाग पर काफी समय के लिए हावी हो जाती है ऐसा ही कुछ देखने को मिला सोशल मीडिया के वायरल मैसेज में जहा इस टीचर स्टूडेंट के मैसेज को ट्विटर पर लगभग 60 हजार लाइक्स मिल गए है दरअसल टीचर ने छात्र से कहा था की वो जिंदगी मे कभी कुछ नहीं कर पाएगा बस ये बात उस स्टूडेंट के दिमाग में बैठ गई इसी को लेकर उसने अपने टीचर को दो साल बाद मैसेज किया मैसेज में लिखा था ‘[मैं 2019-20 में आपका 10 वी कक्षा का छात्र था आपने उस समय मुझे हौसला देने के बजाए मुझे ताना मारा था की मै जिंदगी मे कुछ नहीं कर सकता आपका ये कथन मेरे दिमाग में पूरी तरह से बैठ गया था आज आपको दो साल बाद मै मैसेज में ये बताना चाहता हु की मै पास हो गया हु और अपनी मनचाही यूनिवर्सिटी में भी दाखिला ले लिया है पर ये मैसेज मैंने आपको धन्यवाद देने के मकसद से नहीं किया है बल्कि आपको याद दिलाने के लिए कीया है की टीचर को कमजोर को नीचा दिखने के बजाए उसका हाथ पकड़कर उसे आगे बढ़ाना चाहिये अगली बार प्लीज ऐसे स्टूडेंट्स से अच्छे से पेश आइएगा जिन्हे आपकी जरूरत है ‘] टीचर स्टूडेंट के बीच हुई ये चैट लोगों के बीच काफी पसंद की जा रही है लोग इस स्टूडेंट को बधाइयों के साथ साथ उसपर गर्व होने की बात कह रहे है व कई लोगों का
कहना है बच्चा बिल्कुल ठीक कह रहा है कम से कम अब टीचर को जरूर एहसास होगा

About Post Author